सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   biker beat elderly car driver after minor dispute in chandigarh

इतना गुस्सा: मामूली बात पर वहशी बना बाइक सवार, कार चालक बुजुर्ग को पोती के सामने लात-घूंसों से पीटा

संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 17 Dec 2025 08:42 AM IST
सार

नयागांव की अनुप्रिया अपने पिता रामस्वार्थ सिंह और साढ़े तीन साल की भतीजी के साथ शादी समारोह में जा रही थीं। नयागांव बैरियर पर कार का वाइपर चलाने से बाइक सवार पर छींटे पड़ गए जिससे वह भड़क गया और मारपीट शुरू कर दी।

विज्ञापन
biker beat elderly car driver after minor dispute in chandigarh
बुजुर्ग से मारपीट - फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नयागांव बैरियर पर मामूली बात ने हिंसक रूप ले लिया। कार का वाइपर चलाने से बाइक सवार पर पानी के छींटे पड़ गए, जिससे गुस्साए युवक ने कार चालक को बीच सड़क पर बेरहमी से पीट दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

Trending Videos


सेक्टर 11 थाना पुलिस ने घायल की बेटी अनुप्रिया की शिकायत पर युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। अनुप्रिया ने बताया कि पिता रामस्वार्थ सिंह को सेक्टर 16 अस्पताल से पीजीआई रेफर कर दिया गया। उनके सिर पर गंभीर चोट लगी है, जिससे सिर में इंटर्नल ब्लीडिंग हो रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

पानी के छींटे पड़ने से भड़का था

नयागांव के दशमेश नगर निवासी इंजीनियर अनुप्रिया ने बताया कि वह अपने पिता रामस्वार्थ सिंह और साढ़े तीन साल की भतीजी के साथ सेक्टर-24 स्थित एक होटल में शादी समारोह में शामिल होने जा रही थीं। नयागांव बैरियर पर पहुंचते ही उनके पिता ने कार का शीशा साफ करने के लिए वाइपर चला दिया। इसी दौरान पीछे चल रही बाइक पर पानी के छींटे पड़ गए, जिससे बाइक सवार भड़क गया।

आरोपी युवक बाइक कार के पास लगाकर गाली-गलौज करने लगा। उसके साथ उसकी मां भी मौजूद थी। युवक ने कार के आगे बाइक अड़ा दी और रास्ता रोक लिया। जब स्वार्थ सिंह कार से बाहर निकले तो युवक ने उनका कॉलर पकड़कर मुक्का मार दिया। जवाब में पिता ने भी हाथ उठाया, जिसके बाद युवक ने उन्हें घसीटते हुए सड़क के दूसरी तरफ ले जाकर गिरा दिया और हेलमेट से उनके चेहरे और सिर पर चार-पांच वार किए।

युवक के धक्के से गिरी बुआ-भतीजी

अनुप्रिया के अनुसार जब वह पिता को बचाने दौड़ीं तो आरोपी की मां ने उन्हें पकड़ लिया और युवक ने उसे धक्का मारा, जिससे वह और भतीजी दोनों गिर गए। अनुप्रिया के अनुसार युवक ने कई बार मारपीट की।

इसी दौरान उन्होंने बाइक की चाबी निकाल ली। मारपीट देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई, लेकिन लोग बीच-बचाव करने के बजाय वीडियो बनाते रहे। कई लोग अनुप्रिया से बाइक की चाबी लौटाने को कहते रहे, लेकिन उन्होंने पुलिस आने तक चाबी देने से इनकार कर दिया।

इसी बीच कार की चाबी भी गायब हो गई, जिसे लेकर फिर विवाद हुआ और युवक ने एक बार फिर रामस्वार्थ पर हमला कर दिया। हाथापाई के दौरान अनुप्रिया भी गिर पड़ीं। भतीजी घटना से बुरी तरह सहम गई।

कुछ देर बाद अनुप्रिया का भाई मौके पर पहुंचा और दूसरी चाबी से कार को साइड में लगाया। घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बना लिया, जिसमें आरोपी युवक कार चालक को बेरहमी से पीटता साफ दिखाई दे रहा है।

पुलिस पर देरी से स्पॉट पर पहुंचने का आरोप

अनुप्रिया का आरोप है कि मारपीट शुरू होते ही पुलिस को सूचना दे दी गई थी, लेकिन करीब 30 मिनट तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। बाद में पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में उनके पिता को सेक्टर-16 अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस उसे और युवक को सेक्टर-11 थाने लेकर गई, जहां उसने युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई। डीएसपी सेंट्रल दलबीर सिंह भिंडर ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। अनुप्रिया ने कहा कि अगर पुलिस और देर से आती तो युवक उनके पिता को और गंभीर नुकसान पहुंचा सकता था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed