इतना गुस्सा: मामूली बात पर वहशी बना बाइक सवार, कार चालक बुजुर्ग को पोती के सामने लात-घूंसों से पीटा
नयागांव की अनुप्रिया अपने पिता रामस्वार्थ सिंह और साढ़े तीन साल की भतीजी के साथ शादी समारोह में जा रही थीं। नयागांव बैरियर पर कार का वाइपर चलाने से बाइक सवार पर छींटे पड़ गए जिससे वह भड़क गया और मारपीट शुरू कर दी।
विस्तार
नयागांव बैरियर पर मामूली बात ने हिंसक रूप ले लिया। कार का वाइपर चलाने से बाइक सवार पर पानी के छींटे पड़ गए, जिससे गुस्साए युवक ने कार चालक को बीच सड़क पर बेरहमी से पीट दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सेक्टर 11 थाना पुलिस ने घायल की बेटी अनुप्रिया की शिकायत पर युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। अनुप्रिया ने बताया कि पिता रामस्वार्थ सिंह को सेक्टर 16 अस्पताल से पीजीआई रेफर कर दिया गया। उनके सिर पर गंभीर चोट लगी है, जिससे सिर में इंटर्नल ब्लीडिंग हो रही है।
पानी के छींटे पड़ने से भड़का था
नयागांव के दशमेश नगर निवासी इंजीनियर अनुप्रिया ने बताया कि वह अपने पिता रामस्वार्थ सिंह और साढ़े तीन साल की भतीजी के साथ सेक्टर-24 स्थित एक होटल में शादी समारोह में शामिल होने जा रही थीं। नयागांव बैरियर पर पहुंचते ही उनके पिता ने कार का शीशा साफ करने के लिए वाइपर चला दिया। इसी दौरान पीछे चल रही बाइक पर पानी के छींटे पड़ गए, जिससे बाइक सवार भड़क गया।
आरोपी युवक बाइक कार के पास लगाकर गाली-गलौज करने लगा। उसके साथ उसकी मां भी मौजूद थी। युवक ने कार के आगे बाइक अड़ा दी और रास्ता रोक लिया। जब स्वार्थ सिंह कार से बाहर निकले तो युवक ने उनका कॉलर पकड़कर मुक्का मार दिया। जवाब में पिता ने भी हाथ उठाया, जिसके बाद युवक ने उन्हें घसीटते हुए सड़क के दूसरी तरफ ले जाकर गिरा दिया और हेलमेट से उनके चेहरे और सिर पर चार-पांच वार किए।
युवक के धक्के से गिरी बुआ-भतीजी
अनुप्रिया के अनुसार जब वह पिता को बचाने दौड़ीं तो आरोपी की मां ने उन्हें पकड़ लिया और युवक ने उसे धक्का मारा, जिससे वह और भतीजी दोनों गिर गए। अनुप्रिया के अनुसार युवक ने कई बार मारपीट की।
इसी दौरान उन्होंने बाइक की चाबी निकाल ली। मारपीट देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई, लेकिन लोग बीच-बचाव करने के बजाय वीडियो बनाते रहे। कई लोग अनुप्रिया से बाइक की चाबी लौटाने को कहते रहे, लेकिन उन्होंने पुलिस आने तक चाबी देने से इनकार कर दिया।
इसी बीच कार की चाबी भी गायब हो गई, जिसे लेकर फिर विवाद हुआ और युवक ने एक बार फिर रामस्वार्थ पर हमला कर दिया। हाथापाई के दौरान अनुप्रिया भी गिर पड़ीं। भतीजी घटना से बुरी तरह सहम गई।
कुछ देर बाद अनुप्रिया का भाई मौके पर पहुंचा और दूसरी चाबी से कार को साइड में लगाया। घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बना लिया, जिसमें आरोपी युवक कार चालक को बेरहमी से पीटता साफ दिखाई दे रहा है।
पुलिस पर देरी से स्पॉट पर पहुंचने का आरोप
अनुप्रिया का आरोप है कि मारपीट शुरू होते ही पुलिस को सूचना दे दी गई थी, लेकिन करीब 30 मिनट तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। बाद में पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में उनके पिता को सेक्टर-16 अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस उसे और युवक को सेक्टर-11 थाने लेकर गई, जहां उसने युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई। डीएसपी सेंट्रल दलबीर सिंह भिंडर ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। अनुप्रिया ने कहा कि अगर पुलिस और देर से आती तो युवक उनके पिता को और गंभीर नुकसान पहुंचा सकता था।