{"_id":"688f026d28ed748cdd08c82e","slug":"blackmailed-female-employee-of-pgi-chandigarh-extorted-rs-17-40-lakh-2025-08-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh Crime: पीजीआई चंडीगढ़ की महिला कर्मी को किया ब्लैकमेल... ऐंठ लिए 17.40 लाख, दी जान से मारने की धमकी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Chandigarh Crime: पीजीआई चंडीगढ़ की महिला कर्मी को किया ब्लैकमेल... ऐंठ लिए 17.40 लाख, दी जान से मारने की धमकी
संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 03 Aug 2025 12:02 PM IST
विज्ञापन
सार
पीजीआई चंडीगढ़ की महिला कर्मचारी को ब्लैकमेल कर उससे लाखों रुपये ऐंठ लिए गए। महिला कर्मी को बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी भी दी गई है।

चंडीगढ़ पीजीआई
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पीजीआई चंडीगढ़ के रेडियोलॉजी विभाग की सीनियर तकनीशियन (महिला कर्मी) को ब्लैकमेल कर 17.40 लाख रुपये ऐंठने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। सेक्टर-11 थाना पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने चार में से दो आरोपियों को नामजद किया है।

Trending Videos
मामला पीजीआई में एक मरीज के इलाज के दौरान इंजेक्शन मंगवाने को लेकर शुरू हुआ। सीनियर तकनीशियन ने दूसरे मरीज से दवाई मंगवाकर आरोपी के पिता को उपलब्ध करवाई थी। इस दौरान आरोपी ने 1000 रुपये देने की रिकॉर्डिंग कर पैसे मांगने शुरू कर दिए। पुलिस ने यह मामला गांव सारंगपुर निवासी सीनियर तकनीशियन के भाई की शिकायत पर दर्ज किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता के भाई ने अपनी शिकायत में बताया कि 29 मार्च 2025 को मनोज ढुल अपने पिता मांगे राम की एमआरआई करवाने के लिए पीजीआई आया था। उस समय सीनियर तकनीशियन उसकी बहन विभाग में ड्यूटी पर मौजूद थी। मांगे राम को कुछ दवाइयों की जरूरत थी, जिसे सीनियर तकनीशियन ने मंडी गोबिंदगढ पंजाब के रहने वाले तुलसी राम से इमरजेंसी में मंगवाई। इसके बदले मनोज ढुल ने सीनियर तकनीशियन को 1000 रुपये दिए, जो तुलसी राम को देने थे। यह रुपये देते हुए मनोज ढुल ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।
20 जुलाई 2025 को एक झूठी शिकायत बनाकर पीजीआई और पुलिस चौकी में दे दी। इस बीच शिकायत के बारे में मनोज ढुल से बात की तो उसने कार्रवाई न करने की एवज में 2 लाख 30 हजार रुपये मांगे। मनोज के कहने पर सीनियर तकनीशियन ने सेक्टर-37 में राजेश कुमार के घर पर 2 लाख 30 हजार नकद दे दिए। दो दिन बाद आरोपियों ने कुरुक्षेत्र से 15 लाख रुपये की मांग करते कहा कि हम शिकायत वापस ले लेंगे। सीनियर तकनीशियन ने एक अगस्त को 15 लाख रुपये भी दे दिए। इसके अलावा 10 हजार रुपये और ले लिए। सीनियर तकनीशियन का आरोप है कि जब वह राजेश के घर पैसे देने गई तो उसे बंधक बना लिया क्योंकि पैसों का प्रबंध करने में उन्हें कुछ देरी हो गई थी। सीनियर तकनीशियन ने आरोपियों की ओर से दी जा रही धमकी को लेकर पुलिस सुरक्षा की मांग की है।