सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Case filed three AAP workers who fired in the air during engagement ceremony

Punjab: सगाई समारोह में हवाई फायरिंग करने वाले आप के तीन कार्यकर्ताओं पर केस, वायरल हुआ था वीडियो

संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजपुर (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Fri, 01 Mar 2024 06:02 PM IST
सार

सगाई समारोह में हवाई फायरिंग करना आम आदमी पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्जकर लिया है। मामला पंजाब के फिरोजपुर जिले का है। पूर्व कांग्रेस विधायक कुलबीर सिंह जीरा ने यह वीडियो पुलिस तक पहुंचाया था।

विज्ञापन
Case filed three AAP workers who fired in the air during engagement ceremony
फायरिंग करते आरोपी। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के फिरोजपुर जिले में आम आदमी पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ये लोग गांव डिब्बवाला में आयोजित सगाई समारोह के दौरान पिस्तौल और बंदूक से हवाई फायरिंग कर रहे थे। शादी समारोह और अन्य कार्यक्रम में हवाई फायरिंग करने पर जिला डिप्टी कमिश्नर ने रोक लगा रखी है। इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। पुलिस ने जांच करने के बाद मामला दर्ज किया है।

Trending Videos


पुलिस के मुताबिक गांव डिब्बवाला में सात फरवरी को प्रभजीत सिंह की सगाई थी। इसी दौरान पलविंदर सिंह निवासी मोजगढ़, सारज सिंह व गुरसेवक सिंह निवासी डिब्बवाला अपने हथियारों से हवाई फायरिंग कर रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सियासी लोगों का कहना है कि इसमें विधायक नरेश कटारिया का पीए भी है। जिसका नाम सारज बताया जा रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच के बाद तीनों के खिलाफ मामला दर्जकर किया है। पुलिस ने अभी किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

पूर्व कांग्रेस विधायक कुलबीर जीरा ने पुलिस तक पहुंचाया था वीडियो

जीरा विधानसभा हलके के पूर्व कांग्रेस विधायक कुलबीर सिंह जीरा ने यह वीडियो एसएसपी सोमिया मिश्रा और जीरा के पुलिस अधिकारियों तक पहुंचाया था लेकिन इस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसके बाद जीरा ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। साथ में अपना एक वीडियो भी वायरल किया। इसमें जीरा डीजीपी से वीडियो में हवाई फायरिंग करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed