Punjab: सगाई समारोह में हवाई फायरिंग करने वाले आप के तीन कार्यकर्ताओं पर केस, वायरल हुआ था वीडियो
सगाई समारोह में हवाई फायरिंग करना आम आदमी पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्जकर लिया है। मामला पंजाब के फिरोजपुर जिले का है। पूर्व कांग्रेस विधायक कुलबीर सिंह जीरा ने यह वीडियो पुलिस तक पहुंचाया था।
विस्तार
पंजाब के फिरोजपुर जिले में आम आदमी पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ये लोग गांव डिब्बवाला में आयोजित सगाई समारोह के दौरान पिस्तौल और बंदूक से हवाई फायरिंग कर रहे थे। शादी समारोह और अन्य कार्यक्रम में हवाई फायरिंग करने पर जिला डिप्टी कमिश्नर ने रोक लगा रखी है। इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। पुलिस ने जांच करने के बाद मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक गांव डिब्बवाला में सात फरवरी को प्रभजीत सिंह की सगाई थी। इसी दौरान पलविंदर सिंह निवासी मोजगढ़, सारज सिंह व गुरसेवक सिंह निवासी डिब्बवाला अपने हथियारों से हवाई फायरिंग कर रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सियासी लोगों का कहना है कि इसमें विधायक नरेश कटारिया का पीए भी है। जिसका नाम सारज बताया जा रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच के बाद तीनों के खिलाफ मामला दर्जकर किया है। पुलिस ने अभी किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है।
पूर्व कांग्रेस विधायक कुलबीर जीरा ने पुलिस तक पहुंचाया था वीडियो
जीरा विधानसभा हलके के पूर्व कांग्रेस विधायक कुलबीर सिंह जीरा ने यह वीडियो एसएसपी सोमिया मिश्रा और जीरा के पुलिस अधिकारियों तक पहुंचाया था लेकिन इस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसके बाद जीरा ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। साथ में अपना एक वीडियो भी वायरल किया। इसमें जीरा डीजीपी से वीडियो में हवाई फायरिंग करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।