{"_id":"5fbcea0a7bb6876d32389758","slug":"cash-and-jewelery-stolen-from-the-house-of-ib-officer-in-chandigarh","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ में आईबी अधिकारी के घर का ताला तोड़ा, पांच लाख की नकदी और लाखों के आभूषण चोरी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
चंडीगढ़ में आईबी अधिकारी के घर का ताला तोड़ा, पांच लाख की नकदी और लाखों के आभूषण चोरी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Tue, 24 Nov 2020 04:41 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन
चंडीगढ़ के सेक्टर-46/ए स्थित सरकारी मकान में रहने वाले आईबी अधिकारी के घर का ताला तोड़कर चोर पांच लाख की नगदी समेत सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए। आरोपियों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब आईबी अधिकारी छुट्टी पर अपने गांव गए हुए थे। सेक्टर-34 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की धाराओं के तहत मामला दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Trending Videos
पुलिस को दी शिकायत में संसार चंद ने बताया कि वह सेक्टर-46/ए स्थित सरकारी मकान नंबर (621/सी) में रहते हैं। वह आईबी में जूनियर इंटेलीजेंस ब्यूरो (जेआईओ) है। कुछ समय से काम से 14 दिन की छुट्टी लेकर अपने मूल गांव गया था। रविवार शामत करीब 6.30 बजे पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर घर पहुंचे और देखा कि किसी ने उनके घर का ताला तोड़ा था। इसके अलावा कमरे का सारा सामान बिखरा था और अलमारी से पांच लाख की नगदी के अलावा सोने चांदी के आभूषण गायब थे। इन आभूषण में सोने की अंगूठियां, चांदी की पजेब समेत अन्य गहने शामिल थे। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने संसार चंद का बयान दर्जकर आईपीसी 380 और 454 के तहत मामला दर्ज किया। वहीं पुलिस अब घटनास्थल और आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है, जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया जाएगा।