{"_id":"696f304ca6aa90e0300194ae","slug":"chandigarh-pharmacy-firing-case-police-arrest-accused-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ में फार्मेसी फायरिंग केस: शूटरों की जानकारी देने वाला ही निकला मास्टरमाइंड, एक गलती से आया काबू","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
चंडीगढ़ में फार्मेसी फायरिंग केस: शूटरों की जानकारी देने वाला ही निकला मास्टरमाइंड, एक गलती से आया काबू
संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 20 Jan 2026 01:05 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस ने आरोपी राहुल को जिला अदालत में पेश कर तीन दिन का रिमांड हासिल किया है। इस दौरान पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि और किन लोगों के नंबर गैंगस्टर साबा तक पहुंचाए गए।
सेवक फार्मेसी पर फायरिंग
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ सेक्टर-32 में सेवक फार्मेसी पर हुई फायरिंग की वारदात में क्राइम ब्रांच ने बड़ा खुलासा कर मामले के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी कोई और नहीं बल्कि वारदात स्थल के पास ही लैब संचालित करने वाला राहुल उर्फ डॉक्टर है। पुलिस ने आरोपी से एक पिस्टल बरामद की है। वारदात के बाद राहुल खुद ही पुलिस और कई अन्य लोगों को लगातार फोन कर शूटरों की जानकारी देता रहा और खुद को जांच में मददगार बताता रहा लेकिन सख्ती से पूछताछ में वही पूरी साजिश का सूत्रधार निकला।
Trending Videos
पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी कोई और नहीं बल्कि वारदात स्थल के पास ही लैब संचालित करने वाला राहुल उर्फ डॉक्टर है। पुलिस ने आरोपी से एक पिस्टल बरामद की है। वारदात के बाद राहुल खुद ही पुलिस और कई अन्य लोगों को लगातार फोन कर शूटरों की जानकारी देता रहा और खुद को जांच में मददगार बताता रहा लेकिन सख्ती से पूछताछ में वही पूरी साजिश का सूत्रधार निकला।
गैंगस्टर साबा के संपर्क में था
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी राहुल सीधे लॉरेंस गैंग के करीबी गैंगस्टर साबा गोबिंदगढ़ के संपर्क में था। पूछताछ में सामने आया है कि राहुल ने सेवक फार्मेसी के मालिक के अलावा एक टैक्सी स्टैंड मालिक और तीन से चार इमिग्रेशन संचालकों के मोबाइल नंबर साबा को मुहैया कराए थे। इन सभी को साबा ने रंगदारी के लिए धमकी भरे कॉल किए। अमर उजाला ने 16 जनवरी को ही इस पूरे नेटवर्क का खुलासा करते हुए खबर प्रकाशित की थी कि साबा गोबिंदगढ़ सेक्टर-34 थाना क्षेत्र में कैमिस्ट शॉप, इमिग्रेशन संचालकों और एक टैक्सी स्टैंड मालिक को रंगदारी के लिए धमका चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन