{"_id":"696f463f01ff76c88c01eb93","slug":"bihar-crime-uncle-killed-11-years-nephew-by-slit-throat-aurangabad-bihar-police-investigation-gaya-news-c-1-1-noi1244-3862005-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: रिश्ते के चाचा ने की गला रेतकर 11 साल के भतीजे की हत्या, शव को बोरी में भरकर झाड़ी में फेंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: रिश्ते के चाचा ने की गला रेतकर 11 साल के भतीजे की हत्या, शव को बोरी में भरकर झाड़ी में फेंका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, औरंगाबाद
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 20 Jan 2026 03:59 PM IST
विज्ञापन
सार
Aurangabad News: औरंगाबाद के राजा गरड़ी गांव में जमीनी विवाद में रिश्ते के चाचा ने 11 वर्षीय सूरज कुमार की गला रेतकर हत्या कर दी। शव झाड़ी से बरामद हुआ। आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, पुलिस जांच जारी है।
मृत बालक की फाइल फोटो तथा रोते-बिलखते परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड स्थित सलैया थाना क्षेत्र के राजा गरड़ी गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जमीनी विवाद के चलते रिश्ते के चाचा ने अपने 11 साल के भतीजे की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को बोरी में भरकर मदार नदी के पास झाड़ी में फेंक दिया गया।
Trending Videos
मृतक की पहचान
मृतक की पहचान राजा गरड़ी गांव निवासी मंटू दास के पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले में मृतक के पड़ोसी और रिश्ते में चाचा सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लापता होने से शुरू हुई कहानी
बताया गया कि सोमवार को स्कूल से लौटने के बाद सूरज अपने घर के बाहर खेल रहा था। घर में निर्माण कार्य चलने के कारण परिजन व्यस्त थे। इसी दौरान सूरज अचानक लापता हो गया। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
आखिरी बार किसके साथ देखा गया
खोजबीन के दौरान गांव के मुखिया ने परिजनों को बताया कि सूरज को पड़ोसी सोनू कुमार के साथ गांव के बगीचे की ओर जाते देखा गया था। जब परिजनों ने सोनू से पूछताछ की तो उसने इस बात से इनकार करते हुए कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी।
शक गहराने पर पुलिस में शिकायत
सोनू के जवाबों से संतुष्ट न होने पर परिजनों ने सलैया थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस सोनू को हिरासत में लेकर थाना ले आई और उससे पूछताछ शुरू की। शुरुआती पूछताछ में वह लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा।
12 घंटे बाद टूटा आरोपी
लगातार करीब 12 घंटे तक चली पूछताछ के बाद मंगलवार को सोनू कुमार ने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने स्वीकार किया कि उसने सूरज की हत्या कर शव को बोरी में भरकर झाड़ी में फेंक दिया था।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके और सूरज के परिवार के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। तीन-चार महीने पहले इसी विवाद को लेकर मारपीट भी हुई थी। उसी रंजिश के चलते उसने बदला लेने की योजना बनाई और मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया।
निशानदेही पर बरामद हुआ शव
सोनू की स्वीकारोक्ति के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर गांव से करीब 500 मीटर दूर झाड़ी से बोरी में भरा सूरज का शव बरामद किया। सलैया थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर फोरेंसिक साइंस लैब की टीम को बुलाया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस हत्याकांड में सोनू के अलावा कोई और व्यक्ति शामिल तो नहीं है।
पढ़ें- Bihar News: मरीज देखकर लौट रहे डॉक्टर के सिर में तीन गोलियां मारकर हत्या, हथियार लहराते हुए फरार हो गए बदमाश
पुलिस अधिकारियों का बयान
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ-2) चंदन कुमार ने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे बालक के लापता होने की सूचना मिली थी। पूछताछ के दौरान सोनू ने हत्या की बात स्वीकार की, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
परिवार में मातम का माहौल
सूरज की हत्या के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मां सरिता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। सूरज चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उसके पिता मंटू दास दूसरे प्रदेश में मजदूरी करते हैं। बेटे की मौत से परिवार गहरे सदमे में है।