सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Clash outside PGI Chandigarh lady constable beaten ruckus broke out after fight between husband and wife

पीजीआई चंडीगढ़ के बाहर चले लाठी-डंडे: लेडी कांस्टेबल को भी नहीं बख्शा, पति-पत्नी के झगड़े के बाद हुआ बवाल

संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Sun, 03 Aug 2025 05:26 PM IST
विज्ञापन
सार

पीजीआई चंडीगढ़ के बाहर जमकर लाठी-डंडे चले। आरोप है कि हमलावरों ने तलवार से भी हमला कर दिया। यहां तक कि लेडी कांस्टेबल के साथ भी मारपीट की गई। 

Clash outside PGI Chandigarh lady constable beaten ruckus broke out after fight between husband and wife
चंडीगढ़ पीजीआई - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पीजीआई चंडीगढ़ के बाहर नेहरू गेट लंगर एरिया में शनिवार को उस समय बवाल हो गया, जब पति-पत्नी के बीच हो रहे झगड़े को रोकने की कोशिश कर रहे युवक और उसके साथी पर डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने तलवार से हमला किया है। हमले में महिला सिपाही समेत तीन लोग घायल हो गए।

loader
Trending Videos


हरियाणा के जींद के गांव शामलो निवासी विक्रांत (34) अपने पिता का इलाज करवाने के लिए पीजीआई आया हुआ था। शनिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे वह अपने जानकार सोनू चौधरी के साथ नेहरू गेट के बाहर लंगर एरिया में चाय पीने गया था। इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक रेहड़ी वाला अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था। झगड़ा देख विक्रांत ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन रेहड़ी वाला भड़क गया और उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


सोनू ने जब बीच में आने की कोशिश की तो रेहड़ी वाले के साथी भी आ गए। उन्होंने डंडों और तलवारों से दोनों पर हमला कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पीसीआर गाड़ी की इंचार्ज महिला सिपाही नवीन ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसके साथ भी बदसलूकी और मारपीट शुरू कर दी। झगड़े में महिला सिपाही के दाएं हाथ में चोट लगी।

पीड़ितों के मुताबिक, हमलावर रेहड़ी वाला किशोर था, जबकि उसके साथियों में एक का नाम विनोद उर्फ हनुमान बताया गया है। हमला करने के बाद किशोर पीड़ित विक्रांत को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल विक्रांत को सेक्टर-16 अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed