बीमे के 7 करोड़ हड़पने को 'मरकर' जिंदा हुई NRI महिला
एनआरआई महिला ने बीमे की सात करोड़ बीस लाख रुपये की धनराशि हड़पने के लिए खुद की मौत की साजिश रची। बीमा कनाडा में दो अलग-अलग कंपनियों में किया हुआ था।
मामला पंजाब के फिरोजपुर का है। साजिश का राज खुलने पर थाना मक्खू पुलिस ने एनआरआई महिला व उसके पति समेत सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक सबइंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह थाना मक्खू को सूचना मिली थी कि जसविंदर कौर पत्नी अमरीक राजपूत व अमरीक राजपूत दोनों ही कनाडा वासी हैं। गुरप्रीत सिंह के मुताबिक पिछले साल नवंबर को पति-पत्नी भारत आए थे।
इन्होंने कनाडा की दो अलग-अलग कंपनियों में सात करोड़ बीस लाख रुपये का बीमा करवाया हुआ था। 7 जनवरी 2015 को जसविंदर कौर, अमरीक राजपूत व अन्य रिश्तेदार अमृतसर स्थित हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने गए थे।
वापसी पर बंगाली वाला पुल पर कार रोककर जसविंदर कौर ने कहा कि नहर पर कोई उपाय करना है। उसने अपने किसी रिश्तेदार से माचिस लाने की बात कही। जब रिश्तेदार पहुंचे तो जसविंदर गायब थी।
आरोपी एनआरआई महिला गिरफ्तार, पति समेत 7 फरार
यह कहानी बताकर अमरीक राजपूत ने थाना मक्खू पुलिस को जसविंदर कौर के गायब होने की शिकायत लिखवाई। शिकायत दर्ज होने के बीस दिन बाद थाना संगरीया राजस्थान की हद में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ।
आरोपियों ने लाश की पहचान जसविंदर कौर के रूप में की। आरोपियों ने धारा 174 सीआरपीसी की कार्रवाई भी करवा ली ताकि बीमे की सात करोड़ बीस लाख रुपये की धनराशि हासिल कर सके। पुलिस को बाद में गुप्ता सूचना से पता चला कि जसविंदर कौर जिंदा है। पुलिस ने तहकीकात शुरू की और जसविंदर कौर को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद जसविंदर कौर ने पूरी योजना पुलिस के समक्ष उगल दी।
पुलिस ने जसविंदर कौर, उसके पति अमरीक राजपूत और उनके रिश्तेदार और जानकारों इंद्रजीत सिंह, नरिंदर जीत सिंह, दलजीत सिंह, गगन पत्नी इंद्रजीत सिंह व डोली पत्नी नरिंदरजीत सिंह वासी आदर्श नगर वार्ड नंबर-नौ धर्मकोट जिला मोगा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जसविंदर कौर गिरफ्तार है जबकि बाकी फरार हैं।