सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   ED files charge sheet against chandigarh millionaire Ramlal Chaudhary

झुग्गी वाले करोड़पति पर ईडी की चार्जशीट: रेहड़ी से बनाई 150 करोड़ की प्रॉपर्टी, काैन है रामलाल चाैधरी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Mon, 29 Dec 2025 08:49 AM IST
सार

रामलाल चौधरी 1976 में चंडीगढ़ आया और रेहड़ी और छोटे-मोटे काम कर गुजारा करने लगा। ईडी की जांच के अनुसार, रामलाल चौधरी ने अवैध तरीकों से 150 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बनाई है।

विज्ञापन
ED files charge sheet against chandigarh millionaire Ramlal Chaudhary
प्रवर्तन निदेशालय - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चंडीगढ़ के सेक्टर-46 निवासी फाइनेंसर और प्रॉपर्टी डीलर रामलाल चौधरी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोपों में रामलाल चौधरी और उसके बेटे अमित कुमार के खिलाफ चंडीगढ़ जिला अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट दाखिल होने के बाद अदालत ने दोनों आरोपियों को नोटिस जारी करते हुए 6 फरवरी से सुनवाई तय की है।
Trending Videos


ईडी की कार्रवाई की जड़ें चार साल पहले तक जाती हैं जब चंडीगढ़ पुलिस ने रामलाल चौधरी को धोखाधड़ी के दो बड़े मामलों में गिरफ्तार किया था। इन मामलों की जांच के दौरान उसके वित्तीय नेटवर्क और संपत्तियों का खुलासा हुआ जिसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से केस अपने हाथ में लिया। करीब तीन साल तक चली जांच के बाद अब चार्जशीट दाखिल की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

150 करोड़ की प्राॅपर्टी खड़ी की

ईडी के अनुसार रामलाल चौधरी ने अवैध तरीकों से 150 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति खड़ी की। जांच के दौरान उसके पास से बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की गई थीं। ईडी अब उसकी सभी संपत्तियों, बैंक खातों और निवेश की गहन जांच कर रही है।

पांच दशक पहले तक करता था मजदूरी

रामलाल चौधरी करीब पांच दशक पहले मजदूरी करता था। वर्ष 1976 में वह चंडीगढ़ आया और रामदरबार कॉलोनी की झुग्गियों में रहा। शुरुआती दौर में रेहड़ी और छोटे-मोटे काम कर गुजारा करता था। बाद में उसने प्रभावशाली लोगों और पुलिसकर्मियों से नजदीकियां बढ़ाईं और फाइनेंस के धंधे में उतर गया। आरोप है कि वह लोगों को आपराधिक मामलों में राहत दिलाने और सरकारी तंत्र में प्रभाव का भरोसा देकर मोटी रकम वसूलता था।

गुरुग्राम के कारोबारी ने दर्ज कराई थी पांच करोड़ ठगी की शिकायत

चार साल पहले गुरुग्राम के कारोबारी अतुल्य शर्मा ने निवेश के नाम पर पांच करोड़ रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद रेवाड़ी के एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने भी छह करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया। रामलाल चौधरी का नाम समय-समय पर दुष्कर्म और हत्या जैसे गंभीर मामलों में भी जुड़ता रहा है। 2014 में सेक्टर-49 में एक मॉडल युवती की हत्या के मामले में वह, उसकी बेटी और दो शूटर गिरफ्तार हुए थे, हालांकि बाद में सभी बरी हो गए थे।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed