सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Gymnastics coach died in depression after molestation charges in Ambala

योगेश्वर दत्त को तैयार करने वाले कोच की अवसाद में मौत, लगा था छेड़छाड़ का आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अंबाला कैंट (हरियाणा) Published by: खुशबू गोयल Updated Wed, 09 Jan 2019 09:14 AM IST
विज्ञापन
Gymnastics coach died in depression after molestation charges in Ambala
कोच सुदर्शन कौशल
विज्ञापन

एक महिला द्वारा सीनियर जिम्नास्टिक कोच सुदर्शन कौशल पर छेड़छाड़ करने के आरोप लगाने के बाद अवसाद (डिप्रेशन) में आए कोच ने मंगलवार सुबह चंडीगढ़ स्थित फोर्टिस अस्पताल में दम तोड़ दिया। सुदर्शन ने बीती 19 दिसंबर को ही अपना 51वां जन्मदिन परिवार सहित मनाया था। करीब 10-12 दिन पहले बिना नाम से एक चिट्ठी खेल अधिकारियों और पुलिस को भेजी गई जिसमें सुदर्शन पर यह आरोप लगाए गए थे।

Trending Videos


आरोपों की पुलिस ने पड़ताल की, जिसमें सच्चाई नहीं पाई गई थी। मगर, कोच सुदर्शन कौशल के मन में यह शिकायत घर कर गई थी जिसके बाद वह बीमार हो गए। उन्हें कैंट के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया जिसके बाद रविवार को उन्हें फोर्टिस अस्पताल शिफ्ट किया गया, मगर वहां सुबह उनकी मौत के समाचार से समूचे खेल विभाग के अलावा खिलाड़ियों में रोष की लहर है। उधर, जिम्नास्टिक एसोसिएशन ने मामले में दुख जताया है और पूरे प्रकरण में जांच की मांग की है।  
विज्ञापन
विज्ञापन


गुमनाम चिट्ठी मिली थी खेल अधिकारियों को       
खेल विभाग के अधिकारियों को कुछ दिन पहले ही गुमनाम चिट्ठी मिली थी। चिट्ठी लिखने वाली महिला ने कहा था कि उसकी बच्चियां स्टेडियम में जिम्नास्टिक का अभ्यास करती हैं। आरोप था कि कोच द्वारा देर रात्रि उसे मोबाइल पर अभद्र मैसेज भेजे गए थे व कोच उनके साथ गलत व्यवहार करते थे। यही पत्र पुलिस को भी मिला था जिसके बाद कैंट डीएसपी अनिल कुमार गुर्जर ने स्वयं इस मामले की जांच की थी। 

जांच के दौरान खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एवं डीएसओ अरुणकांत एवं अन्य स्टाफ के भी बयान दर्ज किए गए थे। पुलिस ने स्टेडियम में भी जिम्नास्टिक सीखने वाली महिला खिलाड़ियों एवं उनके परिवार सदस्यों को बुलाकर बयान दर्ज किए थे। मगर, जांच में कोच के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला था। प्राथमिक जांच में ही यह मामला फर्जी शिकायत का निकला जिसकी रिपोर्ट पुलिस ने एसपी एवं अधिकारियों को प्रेषित कर दी थी।  
 
अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए सुदर्शन ने       
जिम्नास्टिक कोच सुदर्शन कौशल द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए गए थे। उनके द्वारा तैयार किए गए जिम्नास्टिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने अभी बीते वर्ष ही ऑस्ट्रेलिया में कॉमनवेल्थ खेल में हिस्सा लिया था। इसके अलावा कई अन्य खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी बदौलत पहुंचे। सुदर्शन प्रशिक्षण के साथ-साथ खिलाड़ियों की आर्थिक मदद भी करते थे ताकि उन्हें किसी किस्म की दिक्कत न आए।

मगर अज्ञात शिकायत होने के बाद वह अवसाद में थे और कुछ दिन से छुट्टी पर थे। वह अपने पीछे पत्नी, बेटा व बेटी छोड़ गए हैं। वह कैंट के प्रीत नगर में रहते थे, मगर मूलरूप से वह हिमाचल प्रदेश के ऊना से थे। वहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। 

एसोसिएशन ने जांच की मांग उठाई

उधर, इस मामले में जिला जिम्नास्टिक एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र खन्ना ने कोच कौशल बेहद विनम्र एवं अच्छे स्वभाव के थे। कोच के खिलाफ जो झूठी शिकायत हुई, उसकी जांच होनी चाहिए ताकि ऐसी शिकायतें करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सके।

कौशल के दिमाग में बैठ गई थी शिकायत       
सुदर्शन कौशल जैसा ईमानदार एवं साफ दिल इंसान आज तक करियर में नहीं मिला। वह ड्यूटी को लेकर इतने पक्के थे कि भरी सर्दी में तड़के सेंटर आ जाते थे। वह रात्रि नौ या साढ़े नौ तक सो भी जाते थे। महिला ने शिकायत दी कि देर रात कोच कौशल उसे मैसेज करते थे जो कि सरासर झूठ है। एक अज्ञात शिकायत थी और डीएसपी को मैंने स्वयं सुदर्शन कौशल के पक्ष में बयान दिए थे, मगर उन्होंने यह शिकायत अपने दिमाग में बिठा ली।  -अरुणकांत, डिप्टी डायरेक्टर एवं डीएसओ, अंबाला।  

जांच झूठी साबित हुई थी, कोई सामने नहीं आया       
हमारे पास मुख्यालय से शिकायत आई थी जिसके बाद मामले में जांच की गई। विभिन्न कोच एवं अधिकारियों के अलावा खिलाड़ियों के अभिभावकों से पूछताछ की गई। यह पूरी शिकायत फर्जी पाई गई जिसमें शिकायतकर्ता तक सामने नहीं आई। इसकी रिपोर्ट जांच के बाद मुख्यालय भेज दी गई थी। -अनिल गुर्जर, डीएसपी, अंबाला कैंट।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed