{"_id":"65f42d6c1400f0b54d0a8716","slug":"two-arrested-for-murder-of-woman-in-muktsar-of-punjab-2024-03-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: वृद्ध महिला की हत्या का खुला राज, शारीरिक संबंध बनाना चाहते थे आरोपी, विरोध करने पर ली थी जान","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
    Punjab: वृद्ध महिला की हत्या का खुला राज, शारीरिक संबंध बनाना चाहते थे आरोपी, विरोध करने पर ली थी जान
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, मुक्तसर (पंजाब)             
                              Published by: ajay kumar       
                        
       Updated Fri, 15 Mar 2024 04:55 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                पंजाब की मुक्तसर पुलिस ने महिला की हत्या की गुत्थी 49 दिनों बाद सुलझा ली है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीसरे साथी की तलाश जारी है। आरोपी वृद्ध महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहते थे। विरोध करने पर मौत के घाट उतार दिया और शव को नहर में फेंक दिया।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        सांकेतिक तस्वीर।
                                    - फोटो : सोशल मीडिया 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
पंजाब के मुक्तसर जिले के एक गांव में डेढ़ महीने पहले वृद्ध महिला की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्जकर दो को गिरफ्तार कर लिया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी वृद्ध महिला से शारीरिक संबंध बनाना चाहते थे।
 
मुक्तसर के एसएसपी भागीरथ सिंह मीना ने बताया कि थाना कबरवाला पुलिस को 25 जनवरी 2024 को सूचना मिली थी कि एक गांव के पास सूखी नहर में महिला का शव पड़ा है। उस समय पुलिस ने मृतक महिला के बेटे की शिकायत पर धारा 302, 34 के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            इसके बाद एसपी मनमीत सिंह ढिल्लों की निगरानी में डीएसपी लंबी फतेह सिंह बराड़ व डीएसपी (डी) जसपाल सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में थाना कबरवाला के प्रभारी एसआई रणजीत सिंह व सीआईए -2 मलोट के प्रभारी एसआई कुलबीर चंद को भी शामिल किया गया। उक्त टीम ने आधुनिक तरीके से इस हत्याकांड की गुत्थी को घटना के 49 दिनों बाद सुलझा लिया है।
साथ ही दो आरोपियों मनफकीर सिंह मनी और गुरलाल सिंह उर्फ लाली को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीसरे साथी गुरकीरत सिंह को गिरफ्तार करने की कोशिश में पुलिस जुटी है।
एसएसपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपी मृतका के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहते थे। वह आरोपियों को ऐसा करने से रोकती थी। इसके बाद रंजिश में आरोपियों ने महिला की हत्या कर शव को सूखी नहर में फेंक दिया। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।

