{"_id":"67aead013a06215ee103d06f","slug":"two-robbers-disguised-as-sadhus-hypnotized-car-rider-robbed-him-gold-chain-in-chandigarh-2025-02-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"लूट का नया तरीका: साधु के वेश में आए दो लुटेरों ने सम्मोहित कर कार सवार से लूटी सोने की चेन, देखें वीडियो","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
लूट का नया तरीका: साधु के वेश में आए दो लुटेरों ने सम्मोहित कर कार सवार से लूटी सोने की चेन, देखें वीडियो
संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 14 Feb 2025 08:10 AM IST
विज्ञापन
सार
पीड़ित रवि कुमार पंजाब वाटर रिसोर्स में कार्यरत है और मोहाली में रहता है। वह मंदिर के पास कार में बैठा था तभी आरोपी आए और उसे सम्मोहित कर उसके गले से सोने की चेन उतरवा ली।

पीड़ित की कार के पास खड़े आरोपी
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
मोहाली के डीसी कार्यालय फेज 1 में साधु के वेश में आए दो लुटेरों ने कार सवार एक व्यक्ति को हिप्नोटाइज कर सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए। पंजाब वाटर रिसोर्स में कार्यरत मोहाली फेज 1 निवासी पीड़ित रवि कुमार ने बताया कि वह मोहाली फेज एक स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पास कार में बैठा था। तभी साधु के वेश में दो व्यक्ति आए।
उनमें से एक आरोपी ने उसके गले से सोने की चेन उतरवा ली। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। कुछ देर बाद जब उसे होश आया तो देखा गले में चेन नहीं है। जिसके बाद रवि ने घटना की सूचना पुलिस की दी। घटना मंदिर के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमे आरोपी गले से सोने की चेन उतरवाते हुए दिख रहे हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। फेज एक पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दी लेकिन पुलिस के सुस्त रवैए से शिकायत ऑनलाइन की।

Trending Videos
उनमें से एक आरोपी ने उसके गले से सोने की चेन उतरवा ली। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। कुछ देर बाद जब उसे होश आया तो देखा गले में चेन नहीं है। जिसके बाद रवि ने घटना की सूचना पुलिस की दी। घटना मंदिर के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमे आरोपी गले से सोने की चेन उतरवाते हुए दिख रहे हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। फेज एक पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दी लेकिन पुलिस के सुस्त रवैए से शिकायत ऑनलाइन की।
विज्ञापन
विज्ञापन