{"_id":"68ca21ce582c6c1cd10f71e5","slug":"a-joint-team-of-railway-police-nabs-a-cunning-thief-goods-worth-rs-5-lakh-recovered-sagar-news-c-1-1-noi1338-3414780-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: ट्रेनों में चोरी करने वाला शातिर चोर पुलिस हिरासत में, 28 मोबाइल समेत पांच लाख का माल बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: ट्रेनों में चोरी करने वाला शातिर चोर पुलिस हिरासत में, 28 मोबाइल समेत पांच लाख का माल बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Wed, 17 Sep 2025 10:30 AM IST
विज्ञापन
सार
उसकी नजर हमेशा कीमती मोबाइल लेकर चलने वाले रेल यात्रियों पर रहती थी। वह ट्रेन में ऐसे यात्रियों पर निगाह रखता था और किसी तरह जुगत भिड़ाकर ऐसे लापरवाह यात्रियों के मोबाइल पर हाथ साफ कर देता था।

शातिर चोर पुलिस हिरासत में
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के बीना जंक्शन पर रेलवे पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो ट्रेन में मोबाइल, पर्स और ट्रॉली बैग चोरी करता था। आरोपी शुभम पुरोहित निवासी लसलार, ललितपुर, उप्र का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार आरोपी की नजर हमेशा कीमती मोबाइल ले जाने वाले ऐसे यात्रियों पर रहती थी, जिनका ध्यान अपने मोबाइल पर न हो। ट्रेन में वह किसी भी तरह जुगत भिड़ाकर ऐसे यात्रियों के मोबाइल और अन्य सामान पर हाथ साफ कर देता था।
ये भी पढ़ें: Indore Truck Accident: नो एंट्री में कैसे घुसा ट्रक? इंदौर हादसे को लेकर हाईकोर्ट सख्त; अब कमिश्नर देंगे सफाई
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से विभिन्न कंपनियों के 28 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत 5 लाख 10 हजार रुपए है। इसके अलावा 26,600 रुपए नगद भी जब्त किए गए। कुल बरामदगी की कीमत 5 लाख 36 हजार 600 रुपए बताई गई है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल राहुल कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल नितू डाबर और उप पुलिस अधीक्षक रेल बीना रामास्नेही चौहान के मार्गदर्शन में की गई।
इस बारे में जानकारी देते हुए जीआरपी बीना थाने के थानाप्रभारी बी.बी.एस परिहार ने बताया कि कुछ दिनों से कुछ ट्रेनों में यात्रियों के सामान चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं। पुलिस ने साइबर सेल और मुखबिरों की मदद से योजना बनाकर आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि और घटनाओं का खुलासा किया जा सके।

Trending Videos
पुलिस के अनुसार आरोपी की नजर हमेशा कीमती मोबाइल ले जाने वाले ऐसे यात्रियों पर रहती थी, जिनका ध्यान अपने मोबाइल पर न हो। ट्रेन में वह किसी भी तरह जुगत भिड़ाकर ऐसे यात्रियों के मोबाइल और अन्य सामान पर हाथ साफ कर देता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Indore Truck Accident: नो एंट्री में कैसे घुसा ट्रक? इंदौर हादसे को लेकर हाईकोर्ट सख्त; अब कमिश्नर देंगे सफाई
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से विभिन्न कंपनियों के 28 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत 5 लाख 10 हजार रुपए है। इसके अलावा 26,600 रुपए नगद भी जब्त किए गए। कुल बरामदगी की कीमत 5 लाख 36 हजार 600 रुपए बताई गई है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल राहुल कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल नितू डाबर और उप पुलिस अधीक्षक रेल बीना रामास्नेही चौहान के मार्गदर्शन में की गई।
इस बारे में जानकारी देते हुए जीआरपी बीना थाने के थानाप्रभारी बी.बी.एस परिहार ने बताया कि कुछ दिनों से कुछ ट्रेनों में यात्रियों के सामान चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं। पुलिस ने साइबर सेल और मुखबिरों की मदद से योजना बनाकर आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि और घटनाओं का खुलासा किया जा सके।