{"_id":"68ca25ecf92289958e08ae71","slug":"fake-notes-were-being-used-in-shops-chittorgarh-news-c-1-1-noi1392-3414781-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chittorgarh News: सब्जी मंडी में पकड़ा गया नकली नोट चलाने वाला युवक, पांच सौ के 12 नोट बरामद, तीन साथी फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chittorgarh News: सब्जी मंडी में पकड़ा गया नकली नोट चलाने वाला युवक, पांच सौ के 12 नोट बरामद, तीन साथी फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्तौड़गढ़
Published by: चित्तौड़गढ़ ब्यूरो
Updated Wed, 17 Sep 2025 02:19 PM IST
विज्ञापन
सार
कल रात एक युवक शहर में नकली नोट चलाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी की जेब से 500 रुपये के कई नकली नोट बरामद हुए हैं। आरोपी नकली नोट खपाने के लिए छोटे दुकानदारों को निशाना बनाता था।

नकली नोट चलाते पकड़ा गया युवक
विज्ञापन
विस्तार
जिले के शहरी क्षेत्र में मंगलवार रात एक युवक नकली नोट चलाते हुए पकड़ा गया। लोगों की सजगता से युवक को पकड़ने में सफलता मिली, जबकि उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार यह युवक पिछले तीन-चार दिनों से शहर में संदिग्ध रूप से घूम रहा था और दुकानदारों को केवल 500 रुपये के नोट ही दे रहा था। इस पर संदेह होने पर लोगों ने दुर्ग मार्ग निवासी धर्मेश भारती को सूचना दी। माली समाज की महिलाओं ने भी बताया कि यह युवक कई दिनों से आसपास मंडरा रहा था और हर बार 500 रुपये का नोट देकर ही सामान खरीद रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार रात करीब 8 बजे युवक सब्जी मंडी क्षेत्र में पहुंचा और एक दुकान पर सामान खरीदा। उसने फिर 500 रुपये का नोट दिया। संदेह होने पर नोट की जांच की गई तो वह नकली निकला। धर्मेश भारती और अन्य लोगों ने युवक का पीछा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसकी जेब से 500 रुपये के 10-12 नोट और मिले, जो कि नकली थे।
ये भी पढ़ें: Sikar News: पहले फेसबुक पर दोस्ती फिर हनीट्रैप में फंसाकर ऐंठे 12.90 लाख, मास्टर माइंड समेत 2 महिलाएं गिरफ्तार
सूचना पर कोतवाली थाने से एएसआई देवीलाल मौके पर पहुंचे और युवक को थाने ले गए। पूछताछ में आरोपी का नाम वसीम सामने आया है। बताया जा रहा है कि उसके तीन अन्य साथी भी थे, जो मोबाइल के जरिए उससे संपर्क में थे। युवक पकड़े जाने पर वे भाग निकले। पुलिस अब उनकी तलाश में जुटी है।
आरोपी खासतौर पर छोटे दुकानदारों और कम पढ़े-लिखे लोगों को निशाना बना रहा था। उसने एक दुकान से 90 रुपये का सामान खरीदा और 500 का नकली नोट दिया। इस तरह एक नकली नोट के बदले उसे 410 रुपये असली मिल गए। आशंका है कि आरोपी और उसके साथियों ने इसी तरीके से कई दुकानों में नकली नोट खपाए हैं। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।