जिले के सेंधवा क्षेत्र में एक महिला ने अपने दो मासूम बेटों को गोद में लेकर कुएं में छलांग लगा दी। ग्रामीणों की मदद से महिला को तो बचा लिया गया, लेकिन दोनों मासूमों की डूबने से मौत हो गई।
यह घटना ग्रामीण थाना क्षेत्र की चाचरिया चौकी अंतर्गत ग्राम पिपलिया डेब में मंगलवार सुबह करीब 5 बजे हुई, जहां मायके आई महिला निरमा बाई अपने दोनों बेटों अरविंद (7) और रविंद्र (6) के साथ घर से निकली थी। परिवार को लगा कि वह शौच के लिए बाहर गई है लेकिन कुछ देर बाद शोर मचने पर पता चला कि वह बच्चों के साथ पास के कुएं में कूद गई है।
ये भी पढ़ें: Rewa News : रीवा सांसद जनार्दन का दिखा अनोखा 'सेवा पाठ', बच्चों को नहलाया और कपड़े धोए व नाखून भी काटे
महिला के पिता गोरेलाल ने बेटे विजय के साथ मिलकर कुएं में कूदकर उसे बाहर निकाला। निरमा ने बताया कि वह बच्चों सहित कूदी थी। ग्रामीणों ने तुरंत बच्चों को भी बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। महिला को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार निरमा बाई ने एक दिन पहले ही मायके फोन करके अपनी तबीयत खराब होने की बात कही थी। उसका विवाह 8 साल पहले विकास नामक युवक से हुआ था और दोनों मिलकर कुसमी गांव में किराना दुकान चलाते थे। पुलिस यह जांच कर रही है कि महिला ने इतना बड़ा कदम आखिर क्यों उठाया।