बड़वानी जिले के राजपुर ब्लॉक के लिंबाई और इंद्रपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने जंगली जानवरों के हमलों से परेशान होकर वन विभाग कार्यालय का घेराव किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि छह महीने में सात लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन विभाग कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा।
बड़वानी जिले के राजपुर ब्लॉक के लिंबाई और इंद्रपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीण ट्रैक्टरों पर सवार होकर वन विभाग कार्यालय पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए और कहा कि छह महीने में जंगली जानवरों के हमलों से सात लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन विभाग निष्क्रिय बना हुआ है। ग्रामीण प्रदीप सोलंकी ने बताया कि आठ दिन पहले 18 वर्षीय युवक की तेंदुए के हमले में मौत हो गई थी। वहीं दो दिन पहले एक महिला पर भी हमला हुआ, जो गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वे शाम 6 बजे के बाद घर से निकलने में डरते हैं। किसान नेता मंशाराम पंचोले ने कहा कि जंगली जानवर के हमले किए जाने से किसान खेत में जाने से डर रहे हैं। ऐसे में यदि जल्दी जंगली जानवर नहीं पकड़ा गया तो किसानों की फसल प्रभावित होगी। इस दौरान जयस नेता ने भी जंगली जानवर को जल्द पकड़ने की मांग की।
ये भी पढ़ें- 'हम आदिवासी हैं, हिंदू नहीं', मैं यह गर्व से कहता हूं; कांग्रेस नेता उमंग सिंघार का बड़ा बयान
वन विभाग पर गंभीर आरोप
ग्रामीणों ने कई बार पिंजरे लगाने और जंगली जानवरों को पकड़ने की मांग की, लेकिन विभाग ने केवल औपचारिकता निभाई। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। इसमें बताया गया कि राजपुर में पिछले पांच माह से जंगली जानवर का आतंक है। जंगली जानवर द्वारा पिछले दिनों राजपुर के लिंबई गांव में 17 लोगों पर हमला किया गया था, जिसमें से आठ की मौत हो गई। वहीं 15 दिन पूर्व राजपुर क्षेत्र के इंद्रपुर गांव में जंगली जानवर के हमले से आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई। वहीं दो दिन पूर्व इंद्रपुर की एक महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि इतना कुछ होने के बावजूद वन विभाग के अधिकारी निष्क्रिय है। ज्ञापन में राजपुर आरएफओ को सस्पेंड करने की मांग की गई।
वन विभाग की सफाई
वन विभाग के एसडीओ बाबूलाल मुवेल ने बताया कि इंदौर और खंडवा से रेस्क्यू टीम बुलाई गई है और तीन पिंजरे अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए हैं। उज्जैन से भी एक टीम जल्द पहुंचेगी। विभाग का दावा है कि तेंदुए को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
Next Article
Followed