{"_id":"68b961d22bbc7bdf2700cb9b","slug":"video-bhuria-was-hosting-a-wedding-party-in-rewari-killed-yogesh-after-a-quarrel-2025-09-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"रेवाड़ी में शादी की पार्टी दे रहा था भूरिया, कहासुनी में कर दी योगेश की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेवाड़ी में शादी की पार्टी दे रहा था भूरिया, कहासुनी में कर दी योगेश की हत्या
चौकी गढ़ी बोलनी पुलिस ने गांव बोलनी में 27 अगस्त की रात को योगेश हत्याकांड की गुत्थी सुलझा दी है। गिरफ्तार आरोपी गांव बोलनी निवासी देवेन्द्र उर्फ भूरिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया।
बावल डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि आरोपी भूरिया की डेढ़ माह पहले शादी हुई थी। उसी को लेकर वह पार्टी दे रहा था। उसी समय योगेश वहां आ गया और शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया। विवाद बढ़ते ही आरोपी देवेन्द्र, उसका भाई और साथी तीनों ने मिलकर योगेश पर फरसे और डंडों से हमला बोल दिया। गंभीर चोट लगने के कारण योगेश की हालत बिगड़ गई और उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
डीएसपी ने बताया कि पुलिस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है। आरोपी से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से चार दिन का पुलिस रिमांड मंजूर हुआ है। पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान आरोपी से गहन पूछताछ की जाएगी और अन्य फरार आरोपियों की तलाश भी तेज कर दी गई है।
-----------
गांव के स्कूल के पास पी रहे थे शराब:
डीएसपी बावल सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि गांव बोलनी निवासी रामकिशन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 27 अगस्त की रात को उनके चचेरा भाई का बेटा योगेश गांव के स्कूल के पास मौजूद था। इस दौरान गांव के कुछ युवकों ने योगेश पर डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उपचार के दौरान 28 अगस्त को उसकी मौत हो गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर मामला दर्ज किया और बाद में हत्या की धारा जोड़कर जांच तेज कर दी। योगेश शादीशुदा था, उसका एक बच्चा भी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।