Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Hindu organizations created a ruckus in police station over the pressure on a family to change their religion
{"_id":"68b83bea4afe7e27c10b2cd5","slug":"hindu-organizations-created-a-ruckus-in-the-police-station-over-the-pressure-on-a-family-to-change-their-religion-tikamgarh-news-c-1-1-noi1349-3361050-2025-09-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh News: 'मजहब बदल लो, नहीं तो जान से जाओगे'.. धर्म परिवर्तन को लेकर हिंदू संगठनों का थाने में हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh News: 'मजहब बदल लो, नहीं तो जान से जाओगे'.. धर्म परिवर्तन को लेकर हिंदू संगठनों का थाने में हंगामा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़ Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो Updated Wed, 03 Sep 2025 10:51 PM IST
टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले एक गांव के परिवार पर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करने का दवाब डाला जा रहा है जब यह मामला हिंदू संगठनों के पास पहुंचा तो उन्होंने थाने में हंगामा कर दिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है।
जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में एक युवक को धर्म परिवर्तन के लिए धमकी देने का मामले सामने आया है। पीड़ित ने बुधवार को बड़ागांव धसान थाना प्रभारी को शिकायती आवेदन दिया है। मामले के तूल पकड़ने के बाद बुधवार को हिंदूवादी संगठनों ने थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
समर्रा गांव निवासी राकेश साहू पिता ध्यानी प्रसाद साहू ने बताया कि वह वर्तमान में बड़ागांव में किराए के मकान में रहता है। चाट का ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करता है। मंगलवार को रिजवान खान पिता रसूल खान निवासी बड़ागांव धसान ने धर्म परिवर्तन करने की धमकी दी। वह लगातार 6 माह से धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है। एक दिन पहले बीती पंप हाउस के पास अजित जैन की दुकान के पास ठेला लगाए था। इसी दौरान चार पहिया छोटा हाथी लगाकर मेरे साथ गाली-गलौज की और मारपीट के लिए आमादा होकर ठेला निकलने से मना किया। मुझसे कहा गया कि मैं तुमसे कब से कह रहा हूं कि इस गांव में अगर तुम्हें रहना है तो मुसलमान बनकर रहना होगा। तुम धर्म परिवर्तन कर लो, नहीं तो परिवार सहित तुम्हें जान से मार डालूंगा। शिकायत में उल्लेख किया गया कि रिजवान खान के साथ दो लड़के और थे। जिन्हें मैं पहचानता नहीं हूं। पीड़ित ने कहा कि धमकी के बाद डर से ठेला नहीं लगाया है। राकेश साहू ने स्वयं और परिवार को जान का खतरा बताया।
बुधवार को घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने में प्रदर्शन किया। हिंदू संगठनों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। बड़ागांव थाना प्रभारी नरेंद्र वर्मा ने कहा कि शिकायती आवेदन मिला है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।