{"_id":"68b82560d0cf1b49ca05f8d5","slug":"video-three-people-died-due-to-roof-collapse-in-village-kalinga-2025-09-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी: मकान की छत गिरने से हादसे के बाद मौके पर पहुंचे डीसी और एसपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी: मकान की छत गिरने से हादसे के बाद मौके पर पहुंचे डीसी और एसपी
गांव कलिंगा में छत गिरने से एक ही परिवार के छह सदस्यों में तीन की मौत मामले में बुधवार को डीसी साहिल गुप्ता और एसपी सुमित कुमार गांव कलिंगा में ओमपाल के घर पहुंचे। उन्होंने बारिश से ध्वस्त हुए मकान का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों से बात कर गांव में रिहायशी क्षेत्रों में बारिश के पानी की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीणों के सहयोग से बारिश से अधिक प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगहों पर आश्रय दिलवाएं। इसी प्रकार से डीसी ने बारिश से प्रभावित अन्य गांवों में भी पंचायतों व ग्रामीणों से सजग रहकर जानमाल की हानि नहीं होने देने की अपील की।
मंगलवार देर रात गांव कलिंगा में ओमपाल सिंह के मकान की छत गिरने से उसकी तीन बेटी अंशिका, दिशा और भारती की दर्दनाक मौत हो गई थी। मलबे में दबने से ओमपाल, उसकी पत्नी अनिता और बेटा ध्रूव गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए पीजीआई रोहतक ले जाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही डीसी साहिल गुप्ता और एसपी सुमितकुमार गांव कलिंगा में पहुंचे।
जलभराव वाले क्षेत्रों में पहुंचकर ग्रामीणों से की सजगता से काम लेने की अपील
गांव कलिंगा के बाद डीसी और एसपी ने गांव सैय, चांग, बडेसरा, धनाना, पुर व खेड़ी दौलतपुर रोड पर बाईपास रोड पुल क्षेत्र में पहुंचे। जिलाधिकारियों ने गांव सैय स्थित गौशाला में ग्रामीणों से बात की और गांव में पानी से प्रभावित आबादी क्षेत्र की जानकारी ली। इसी प्रकार से उन्होंने चांग में मुख्य सड़क पर बने तालाब की स्थिति को देखा।
इसके बाद डीसी और एसपी सैमण-धनाना ड्रेन में पहुंचे, यहां ग्रामीणों ने बताया कि बहुत से किसान खेतों का पानी ड्रेन में निकाल रहे हैं, जिससे ड्रेन टूट जाती है, जो मुसीबत बन जाती है। इस पर डीसी और एसपी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सिंचाई विभाग और पुलिस कर्मचारियों द्वारा गश्त की जाएगी। उन्होंने बडेसरा और पुर में भी ग्रामीणों से बात कर गांव के आबादी क्षेत्र में पानी जमा होने की स्थिति की जानकारी ली।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।