{"_id":"68b7d1906ecb84535b0763e6","slug":"video-flock-of-elephants-created-terror-in-korba-2025-09-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"कोरबा में हाथियों के झुंड ने मचाया आतंक: 100 से अधिक किसानों की कई एकड़ फसल बर्बाद, देखें वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा में हाथियों के झुंड ने मचाया आतंक: 100 से अधिक किसानों की कई एकड़ फसल बर्बाद, देखें वीडियो
कोरबा ब्यूरो
Updated Wed, 03 Sep 2025 10:56 AM IST
बुधवार की सुबह हाथियों के झुंड ने आतंक मचाते नजर आए। जहां 100 से अधिक किसानों की कई एकड़ खेत के फसलों को हाथियों ने बर्बाद कर दिया। बताया जा रहा है कि 26 हाथियों के झुंड जंगल से गांव के करीब विचरण कर रहा है।
कटघोरा वन मंडल की केदई वन परिक्षेत्र की घटना है। जहां खेत में फसल को नुकसान पहुचांने के बाद सड़क पार करते नजर आए। केदई वन परिक्षेत्र के लालपुर के जंगल में हाथियों के झुंड के विचरण से ग्रामीण दहशत में हैं। बताया जा रहा है कि काफी लंबे समय से कटघोरा वन मंडल में 52 हाथी का दल मौजूद है। जिसमें केदई वन क्षेत्र में 26 हाथियों का दल अलग विचरण कर रहा है। केंदई रेंज के लाद, कोरबी, लालपुर, घुचापुर समेत अन्य गावों की किसानों के सैकड़ों एकड़ फसल को नुकसान पहुंचाया है। जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
इस बीच, लालपुर गांव के पास मौजूद 26 हाथियों का एक अन्य झुंड धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए बड़काबहरा और कोरबी के जंगलों की ओर चला गया है। हालांकि, यह झुंड भी आसपास के खेतों में नुकसान पहुंचा है। इसलिए वन विभाग लगातार उसकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। ग्रामीणों का कहना है कि धान की फसल पकने का समय है और ऐसे में हाथियों के झुंड से सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। कई किसानों की एक-एक एकड़ फसल हाथियों द्वारा रौंद दी गई है। वन विभाग का कहना है कि स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।