गणेश उत्सव के आयोजन भगवान श्री गणेश की आराधना करने के साथ ही समाज में जनजागरूकता लाने के लिए भी किए जाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शहर की एक संस्था ने इन दिनों गणेश पंडाल को कुछ इस तरह सजाया है कि पूरे शहर में इसकी चर्चा हो रही है। पंडाल में भगवान श्री गणेश की विशालकाय प्रतिमा के साथ लगभग 3 किलो चांदी से बना हार और रजत चरण भी आकर्षण का केंद्र हैं। लेकिन इन सबके बीच पंडाल के मुख्य द्वार पर लगाए गए आतंकवादियों के पोस्टर पर चढ़कर हजारों श्रद्धालु पंडाल में प्रवेश कर रहे हैं।
शिप्रा नवयुवक मंडल सर्व हिंदू समाज द्वारा 43 वर्षों से गुदरी चौराहा क्षेत्र में भगवान श्री गणेश की विशाल प्रतिमा स्थापित की जा रही है। इस बार भी संस्था ने गुदरी के गणराज की विशालकाय प्रतिमा विराजमान की है। भगवान श्री गणेश के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को पंडाल में प्रवेश से पहले मुख्य द्वार पर आतंकी हाफिज सईद और पहलगाम के हमलावरों के फोटो पर पैर पोछने के स्थान पर लगाए गए हैं। श्रद्धालु पहले जूते-चप्पल से इन आतंकियों के पोस्टर को रौंदते हैं और उसके बाद "जय श्री गणेश" की गूंज के साथ भगवान के दर्शन करते हैं।
श्रद्धालुओं को लुभा रहा पोस्टर
गुदरी के गणराज के पंडाल में शिप्रा नवयुवक मंडल सर्व हिंदू समाज द्वारा एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा है — "तुमने धर्म पूछकर मारा था, हम पैरों में रौंदने से पहले धर्म नहीं पूछेंगे।" इस पोस्टर के माध्यम से पहलगाम हमले में बलिदान हुए निर्दोषों को श्रद्धांजलि भी दी गई है।
ये भी पढ़ें:
तीन पीढ़ी से फैक्टरी में बन रहे थे अवैध हथियार, पिता जेल गया तो बेटे ने संभाली कमान, कई राज्यों में सप्लाई
इसलिए लगाया गया पोस्टर
शिप्रा नवयुवक मंडल सर्व हिंदू समाज के रितेश माहेश्वरी और अर्जुन सिंह भदोरिया ने बताया कि पहले भी गणेश उत्सव समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से मनाया जाता रहा है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस आयोजन के माध्यम से सकल हिंदू समाज को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है। उनका कहना है कि वर्तमान में हिंदू समाज ब्राह्मण, वैश्य, शूद्र जैसे वर्गों में बंटा हुआ है, और जब तक हिंदू समाज एकजुट नहीं होगा, तब तक ऐसे हमले जारी रहेंगे।
ये भी पढ़ें:
नीचे सोता रहा परिवार, ऊपर किसी ने काटा बेटी का गला, डोली से पहले उठी अर्थी; जून में हुई थी सगाई
पैरों तले रौंदा जा रहा आतंकियों का पोस्टर
देर शाम से लेकर रात तक बड़ी संख्या में शहरवासी भगवान श्री गणेश के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। पंडाल के मुख्य द्वार पर आतंकियों के पोस्टर देखते ही शहरवासियों का गुस्सा साफ झलकता है। लोग इन पोस्टरों पर जूते-चप्पल रखकर उन्हें रौंदते हैं और अपना आक्रोश व्यक्त करते हैं।