{"_id":"68b6d358fe3a6bc6c40d4205","slug":"video-mandi-a-cry-arose-amidst-the-rain-a-plea-for-relief-from-bada-dev-kamrunaag-2025-09-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: बारिश के बीच उठी पुकार, बड़ा देव कमरुनाग से राहत की गुहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: बारिश के बीच उठी पुकार, बड़ा देव कमरुनाग से राहत की गुहार
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से मची तबाही के बीच जनपद मंडी के प्रसिद्ध बड़ा देव कमरुनाग की शरण में लोग उम्मीद लेकर पहुंचे। मंगलवार को धग्यारा स्थित देवता के परता स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए और देवता के गूर देवी सिंह उर्फ देबू के साथ बड़ा देव को धूप देकर बारिश रोकने की अरदास लगाई। गूर देवी सिंह ने ऐलान किया है कि बुधवार से आसमान में बादल तो मंडराएंगे लेकिन अब वैसी भयंकर बारिश नहीं होगी जैसी पिछले दिनों बारिश ने कहर बरपाया। उन्होंने देवता की ओर से आठ दिन का परता दिया है। जिसमें मौसम में राहत की उम्मीद जताई गई है। इस दौरान किसान, बागवान और आमजन बड़ी श्रद्धा से देवता की शरण में पहुंचे और प्रार्थना की कि बादल अब विदा लें। उल्लेखनीय है कि मंडी जिले में बड़ा देव कमरुनाग को बारिश के देवता के रूप में पूजा जाता है और जब भी प्रदेश में मौसम से जुड़ी कोई आपदा आती है लोग देवता की शरण में जाकर राहत की कामना करते हैं। इस समय हिमाचल के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश से भारी नुकसान हुआ है। खेतों में बोई गई मटर की फसल पर संकट मंडरा रहा है। ऐसे में किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं कि बड़ा देव की कृपा से अब मौसम सुधरे। अब सबकी निगाहें गूर देवी सिंह के दिए आठ दिन के परते पर टिकी हैं। क्या देवता की धूप और श्रद्धा की पुकार से बारिश थमेगी इसका जवाब आने वाला समय ही देगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।