{"_id":"68b7103167a20260c0012b2e","slug":"video-fire-broke-out-in-the-power-panel-of-the-paper-mill-due-to-short-circuit-loss-worth-lakhs-2025-09-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar: शॉर्ट सर्किट से पेपर मिल के पावर पैनल में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar: शॉर्ट सर्किट से पेपर मिल के पावर पैनल में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
मुजफ्फरनगर। भोपा रोड पर बिंदल पेपर मिल के पावर पैनल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसे बुझाने में दमकल विभाग टीम को सवा दो घंटे लगे। आग से कई लाख का नुकसान हुआ है। भोपा रोड पर बिंदल पेपर मिल में तीन विद्युत ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं। मंगलवार को सुबह के समय शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक ट्रांसफार्मर के विद्युत केबिल में आग लग गई। जो प्रथम तल पर लगे पेपर मिल को विद्युत सप्लाई करने वाले पैनल तक जा पहुंची। पावर पैनल में आग लग गई। आग से विद्युत तार जलने से चारों ओर धुंआ फैल गया। इससे कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। आग पेपर मिल की दूसरी मंजिल पर लगे पावर पैनल तक जा पहुंची। पेपर मिल कर्मचारियों ने मिल के दो टैंकरों की मदद से आग बुझाने के प्रयास करते हुए दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर सीएफओ अनुराग कुमार टीम व तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। आग बुझाने में टीम जुट गई। केबिल में लगी आग से उठ रहे धुएं के कारण कर्मचारियों को आग बुझाने में परेशानी हुई। कर्मचारियों ने आग बुझाने के लिए दीवार में लगी खिड़की को भी तोड़ा। करीब सवा दो घंटे बाद बामुश्किल आग पर काबू पाया। सीएफओ अनुराग कुमार ने बताया कि पेपर मिल में शॉर्ट सर्किट से पावर पैनल में आग लग गई थी। जिसे बुझाया गया। पेपर मिल में पावर पैनल के अलावा कोई सामान नही जला। नुकसान के बारे में अभी लिखित में नही दिया गया है। फिर भी कई लाख का नुकसान हुआ है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।