शहडोल जिले में खाद की किल्लत और कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है। किसानों को उनके हक का खाद नहीं मिल रहा, जबकि बड़े पैमाने पर अवैध भंडारण और ब्लैक मार्केटिंग के मामले सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसील ब्यौहारी के ग्राम पपौंध स्थित अनन्या इंटरप्राइज से 132 बोरी डीएपी और 20 बोरी यूरिया जब्त की है।
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार सनी द्विवेदी और कृषि विकास अधिकारी अभिषेक तिवारी ने छापा मारा। जांच में पाया गया कि दुकान में खाद अवैध रूप से छिपाकर रखी गई थी। मौके से जब्त खाद पर प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां ऊंचे दामों पर खाद बेची जा रही थी। शिकायत के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की।
सहकारी समितियों में भी घोटाले
जिले की सहकारी समितियों में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पकड़ी गई है। जैतपुर समिति के प्रबंधक यमुना प्रसाद मिश्र ने बिना अधिकृत किसानों को 346 बोरी यूरिया बांट दी। निरीक्षण में 254 बोरी खाद एक निजी दुकान पर मिली, जबकि बाकी बोरी ब्लैक में बेची जा चुकी थी। टिहकी समिति (जयसिंहनगर) के प्रबंधक राजेश अवस्थी ने 251 बोरी यूरिया बिना पंजीकृत किसानों को बांट दी। यहां POS मशीन का उपयोग नहीं किया गया और निरीक्षण में गोदाम खाली मिला। दोनों मामलों में कलेक्टर ने प्रबंधकों को तत्काल निलंबित कर केंद्रीय सहकारी बैंक शहडोल में अटैच कर दिया।
जैतपुर में भी खाद की कालाबाजारी जारी
जैतपुर के चनौडी में भी ऊंचे दामों पर खाद बेचने का मामला सामने आया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हो पाई है। वहीं, ब्यौहारी के पपौंध में खाद की कालाबाजारी उजागर होने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को अवगत कराया, जिसके बाद प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।
ये भी पढ़ें:
तीन पीढ़ी से फैक्टरी में बन रहे थे अवैध हथियार, पिता जेल गया तो बेटे ने संभाली कमान, कई राज्यों में सप्लाई