जिले के सीमावर्ती गडरा रोड स्थित एक घर में अज्ञात नकाबपोश बदमाश बुजुर्ग दंपति और उनकी बेटी को बंधक बनाकर घर में रखे आभूषण और नकदी लूटकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि वारदात के दौरान बदमाशों ने घर के मासूम बच्चे पर भी पिस्तौल तान दी थी।
पीड़ित परिवार के अनुसार बीती रात करीब दो बजे चार नकाबपोश बदमाश घर की छत के दरवाजे तोड़कर घर में घुसे। उन्होंने परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया और बच्चे को मारने की धमकियां दीं। इसके बाद उन्होंने घर में रखे आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए। बदमाशों के हाथों में लोहे की रॉड और पिस्तौल भी थी, हालांकि पिस्तौल असली थी या नकली, इस पर संशय है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: बेनीवाल ने हजारों की भीड़ के बीच थानेदार और सिपाहियों को मंच से उतारा, कहा- शराब पीकर आए हो...
इस वारदात के बाद परिवार और आस-पड़ोस के लोगों में भय का माहौल बन गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए।
पुलिस के अनुसार यह नकबजनी की घटना कस्बे के उत्तमचंद भूतड़ा के घर में हुई। घटना की गंभीरता को देखते हुए चौहटन वृताधिकारी जीवनलाल खत्री और थानाधिकारी हनुमान राम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल, एमओबी और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।