{"_id":"57931bb64f1c1bac59c4bd8b","slug":"dog-terror-car-fliped-in-farm-due-to-dog-six-injured-in-car-collapse-sirsa-haryana","type":"story","status":"publish","title_hn":"कुत्ते के कारण खेत में पलटी कंपनी की कार, 6 कर्मचारी घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुत्ते के कारण खेत में पलटी कंपनी की कार, 6 कर्मचारी घायल
ब्यूरो/अमर उजाला, सिरसा(हरियाणा)
Updated Sun, 24 Jul 2016 09:29 AM IST
विज्ञापन

सिरसा में कुत्ते के कारण पलटी कार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
सड़क के बीच अचानक आए कुत्ते को बचाने के चक्कर में कंपनी की तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खेत में पलट गई। हादसा, सुबह करीब साढ़े 5 बजे सिरसा के डिंग मोड़ के पास i20 कार के साथ हुआ। हादसे में 6 कर्मचारी घायल हो गए।
खेतों में पानी लगा रहे किसानों ने हादसे में घायल कर्मचारियों को कार से बाहर निकाला। सीट बेल्ट लगी होने के कारण बड़ा हादसा टल गया और किसी कर्मचारी की जान नहीं गई। घायल होने वाले कर्मचारी Ceracem कंपनी के बताए जा रहे थे। सभी ने एक ही रंग की टीशर्ट पहन रखी है। यह गाड़ी किसी लवप्रीत सिंह की है।

Trending Videos
खेतों में पानी लगा रहे किसानों ने हादसे में घायल कर्मचारियों को कार से बाहर निकाला। सीट बेल्ट लगी होने के कारण बड़ा हादसा टल गया और किसी कर्मचारी की जान नहीं गई। घायल होने वाले कर्मचारी Ceracem कंपनी के बताए जा रहे थे। सभी ने एक ही रंग की टीशर्ट पहन रखी है। यह गाड़ी किसी लवप्रीत सिंह की है।
विज्ञापन
विज्ञापन