Ludhiana: शराब कारोबारी के आवास व गोदामों में ED का एक्शन, मानसा में भी मारा छापा, दस्तावेज जब्त
ईडी की टीम ने शराब कारोबारियों के घरों व दफ्तरों में दबिश दी। जानकारी के अनुसार शहर के लिंक रोड पर स्थित एक अकाउंटेंट राज कुमार के घर रेड की गई। इस दौरान ईडी ने उससे शराब के कारोबार को लेकर करीब चार घंटे तक पूछताछ की और उसके बाद उसे अपने साथ ले गई।

विस्तार
पंजाब की नई आबकारी नीति के दिल्ली कनेक्शन को लेकर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के अधिकारियों ने शुक्रवार को पंजाब के विभिन्न जिलों में दबिश दी है। मानसा और फरीदकोट के अलावा ईडी ने लुधियाना के कुछ बड़े शराब कारोबारियों के निवास व गोदामों पर छापा मारा। लुधियाना में शराब कारोबारी व पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के विभिन्न गोदामों पर दबिश देकर रिकॉर्ड जुटाया गया।

लुधियाना में ईडी ने गुरुदेव नगर स्थित ब्रिंडको सेल्स नाम की शराब कंपनी के वेयर हाउस में रिकॉर्ड को खंगाला। इसके अलावा दुगरी, धांधरा निवास व अन्य गोदामों में छापेमारी की गई। गौरतलब है दिल्ली में नई आबकारी नीति को लेकर कंपनी पर एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है। लिहाजा दिल्ली के बाद पंजाब में कथित शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम पंजाब के विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार सुबह से दबिश दे रही है।
इस रेड के चलते शहर के कई कारोबारी रडार पर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि शहर के कई शराब ठेकेदारों व रसूखदारों ने कई लोगों के नाम पर फर्जी कंपनियों का गठन किया है। जानकारी के मुताबिक सुबह जब रेड की गई तो दीप मल्होत्रा समेत अन्य कारोबारियों के परिसरों में 50 से अधिक अधिकारियों की टीम अलग-अलग गाड़ियों में पहुंचे। इनके साथ सीआरपीएफ के जवान भी थे।
कारोबारियों के निवास व गोदामों में अचानक रेड के दौरान निवास पर मौजूद लोगों के मोबाइल को टीम ने कब्जे में लिया और गोदामों को सील कर दिया गया। किसी को बाहर या अंदर जाने की इजाजत नहीं थी। उनके मोबाइल, फाइल्स, कंप्यूटर की हार्ड सीडी व अन्य दस्तावेज टीम ने जब्त किए हैं। निवास व गोदामों में किसी को मोबाइल के जरिये बातचीत नहीं करने दी गई। देर शाम तक जांच जारी थी। इस बीच ईडी के अधिकारियों ने मीडिया से बात नहीं की और न ही जानकारी दी। बताया जा रहा है आने वाले दिनों में अन्य शराब कारोबारियों पर कार्रवाई हो सकती है।
मानसा में भी छापा, चार घंटे पूछताछ के बाद अकाउंटेंट को ले गई टीम
ईडी की टीम ने शराब कारोबारियों के घरों व दफ्तरों में दबिश दी। जानकारी के अनुसार शहर के लिंक रोड पर स्थित एक अकाउंटेंट राज कुमार के घर रेड की गई। इस दौरान ईडी ने उससे शराब के कारोबार को लेकर करीब चार घंटे तक पूछताछ की और उसके बाद उसे अपने साथ ले गई। जिसकी पुष्टि खुद राजकुमार ने की गई है। राज कुमार बठिंडा स्थित शराब कारोबारी के यहां अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि ईडी ने पूछताछ के दौरान वहां से कुछ दस्तावेजों को कब्जे में लिया है। ईडी की टीम में शामिल आधा दर्जन अधिकारियों और कर्मचारियों ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया गया है।