{"_id":"694633807e1319173f0a3401","slug":"encroachment-in-chandigarh-shopkeepers-clash-with-municipal-corporation-team-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ में अतिक्रमण: वेंडरों को हटाने गई नगर निगम टीम के साथ दुकानदारों की झड़प, एक निगम कर्मचारी को आई चोट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चंडीगढ़ में अतिक्रमण: वेंडरों को हटाने गई नगर निगम टीम के साथ दुकानदारों की झड़प, एक निगम कर्मचारी को आई चोट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 20 Dec 2025 10:56 AM IST
सार
नगर निगम प्रवर्तन दल के इंस्पेक्टर रवि ने बताया कि सेक्टर 16 में टीम पहुंची तो एक दुकानदार से काफी ज्यादा जगह पर कब्जा किया था। उसको सामान हटाने के लिए कहा गया था तो वो विवाद करने लगा।
विज्ञापन
अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करती निगम की टीम
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मलकीत सिंह बनाम यूटी चंडीगढ़ मामले में दिए गए आदेश के बाद शहर में अतिक्रमण पर सख्ती बढ़ा दी गई है। कोर्ट के निर्देश पर नगर निगम ने तीन उड़न दस्तों का गठन किया है।
Trending Videos
वहीं अवैध वेंडरों को हटाने गई नगर निगम की टीम के साथ शुक्रवार को दो जगहों पर विवाद हुआ। सेक्टर 16 में जहां कर्मचारी के साथ झड़प हुई, वहीं मनीमाजरा में अवैध वेंडर ने हंगामा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर निगम प्रवर्तन दल के इंस्पेक्टर रवि ने बताया कि सेक्टर 16 में टीम पहुंची तो एक दुकानदार से काफी ज्यादा जगह पर कब्जा किया था। उसको सामान हटाने के लिए कहा गया था तो वो विवाद करने लगा। उसके बाद जब सामान जब्त करने की बात की गई तो दुकानदार का कहना था कि वह अपने हिसाब से सामान देगा। इसको लेकर नगर निगम की टीम तैयार नहीं थी। टीम ने सामान उठाना शुरू कर दिया, जिसके बाद दुकानदार टीम के साथ भिड़ गया। इसमें निगम के एक कर्मचारी के हथेली में चोट आई। मौके पर पुलिस बुलाई गई और कारोबारी का चालान भी किया गया।
इसके अलावा दूसरा विवाद मनीमाजरा में हुआ। यहां टीम शांति नगर में टीम अतिक्रमण हटाने गई थी। यहां एक अवैध वेंडर रोड किनारे सब्जी बेच रहा था। उसका सामान पहले भी हटाया गया था। ऐसे में नगर निगम प्रवर्तन दल के इंस्पेक्टर ललित ने फिर से सामान जब्त करना शुरू कर दिया। इसका सब्जी वालों ने विरोध कर दिए, लोगों को एकत्र करना शुरू कर दिया। करीब 20 मिनट तक हंगामा चला और पुलिस को बुलाना पड़ा। हालांकि पुलिस के आने के बाद अवैध वेंडर ने माफी मांगी और उसको छोड़ा गया।