सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Rana Balachauriya murder Gangsters threats on social media Police face major law and order test

राणा बलाचौरिया की हत्या: सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों की धमकियां...पुलिस के सामने कानून-व्यवस्था की बड़ी परीक्षा

संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sat, 20 Dec 2025 11:06 AM IST
सार

गैंगस्टर डोनी बल ने वीडियो संदेश में कहा था कि मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े कई लोगों को निशाना बनाया जाएगा। 

विज्ञापन
Rana Balachauriya murder Gangsters threats on social media Police face major law and order test
गैंगस्टर डोनी बल और राणा बलाचाैरिया - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मोहाली के सोहाना में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान ऊना के राजशाही परिवार से संबंध रखने वाले राणा बलाचौरिया की हत्या के बाद गैंगस्टर डोनी बल ने सोशल मीडिया पर सनसनीखेज दावे किए थे। इससे पंजाब और चंडीगढ़ की कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। 
Trending Videos


सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में डोनी बल ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े हुए कई दावे किए और आगे भी हिंसा की धमकी दी। हालांकि, अमर उजाला इन दावों की पुष्टि नहीं करता।
विज्ञापन
विज्ञापन


डोनी बल ने वीडियो संदेश में कहा कि मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े कई लोगों को निशाना बनाया जाएगा। उसने यह भी कहा कि वह किसी निर्दोष को नुकसान नहीं पहुंचाएगा लेकिन जिनका नाम वह मामले से जोड़ रहा है, उन्हें चेतावनी दी। इन बयानों के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और सोशल मीडिया गतिविधियों की निगरानी बढ़ा दी गई है।

मिड्डा के एनकाउंटर पर उठाए सवाल

गैंगस्टर ने हाल ही में लालड़ू में हरविंदर उर्फ मिड्डा के एनकाउंटर को लेकर भी सवाल उठाए और दावा किया कि पुलिस ने उसका नाम जोड़कर गलत कार्रवाई की। उसने यह स्वीकार किया कि मोहाली पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया एशदीप उसका दोस्त है लेकिन किसी भी हत्या में उसकी भूमिका से इन्कार किया। इसके साथ ही डोनी बल ने सेक्टर-37 स्थित एक शराब कारोबारी से रंगदारी मांगने की बात स्वीकार की और कारोबारी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया।

डोनी बल ने वीडियो में पुलिस, सरकार और राजनीतिक व्यवस्था पर भी आरोप लगाए हैं। उसने कहा है कि यदि किसी व्यक्ति को खतरा था तो समय रहते सुरक्षा क्यों नहीं दी गई। पासपोर्ट, सुरक्षा कटौती और राजनीतिक संरक्षण जैसे मुद्दों को उठाते हुए उसने जांच की मांग जैसी बातें कहीं। इन आरोपों को लेकर सरकार या पुलिस की ओर से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

वीडियो में गैंगवार, कबड्डी खेल में दखल और विरोधी गिरोहों को लेकर भी टिप्पणियां की गईं, जिन्हें सुरक्षा एजेंसियां गंभीरता से ले रही हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस तरह के बयानों का उद्देश्य डर फैलाना और प्रभाव बढ़ाना हो सकता है। ऐसे मामलों में साइबर सेल और खुफिया एजेंसियां समन्वय के साथ काम कर रही हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी प्रकार की धमकी या हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे वीडियो और दावों की तकनीकी जांच की जा रही है। यदि किसी भी बयान से कानून-व्यवस्था को खतरा साबित होता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती संभावित गैंगवार को रोकना और आम लोगों में भरोसा कायम रखना है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed