चांदी पर मिलेगा लोन: निवेशकों की पहली पसंद बना सिल्वर, लगातार मुनाफे से बढ़ रहे खरीदार; 50 हजार तक बढ़े दाम
चंडीगढ़ में शुक्रवार को चांदी का भाव 2,05000 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया। हालांकि महंगे होने के बावजूद चांदी की मांग लगातार बढ़ रही है।
विस्तार
चांदी पर लोन मिलने की संभावना ने बाजार में नई हलचल पैदा कर दी है। आरबीआई की ओर से इस दिशा में हरी झंडी मिलने की चर्चा के बाद चांदी निवेशकों की पहली पसंद बनती जा रही है।
एक अप्रैल 2026 से यह लोन मिलना शुरू होगा। शुक्रवार को चंडीगढ़ में बाजार खुलते ही चांदी का भाव 2,05000 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया। हालांकि महंगे होने के बावजूद चांदी की मांग लगातार बढ़ रही है।
कारोबारियों के अनुसार पहले यह माना जा रहा था कि भाव बढ़ने से निवेशक पीछे हटेंगे लेकिन बाजार ने उलटा रुख दिखाया। लोन की सुविधा मिलने की उम्मीद से लोगों का भरोसा और मजबूत हुआ है। जैसे सोने पर गोल्ड लोन मिलता है उसी तरह अब सिल्वर लोन मिलेगा।
भाव बढ़ते रहेंगे इसलिए निवेश आ रहा
सुंदर ज्वैलर्स के मालिक और सराफा कारोबारी महेंद्र सुराना का कहना है कि रेट अचानक बढ़ने पर कुछ समय के लिए निवेशक कम हुए थे लेकिन अब बाजार स्थिर नजर आ रहा है। लोगों को लगने लगा है कि आने वाले दिनों में चांदी के भाव और बढ़ेंगे। इसी वजह से निवेश के लिहाज से खरीदारी बढ़ी है। उन्होंने बताया कि पिछले पांच महीनों में चांदी के गहनों की मांग भी तेजी से बढ़ी है और सोने की तरह यूनिक डिजाइन के गहने तैयार हो रहे हैं।
मुनाफा देखते हुए आते हैं खरीदार
मनीमाजरा स्थित आत्माराम ज्वेलर्स के मालिक मनप्रीत ने बताया कि लगातार मुनाफा मिलने से लोग चांदी में निवेश कर रहे हैं। पिछले दो महीनों में चांदी करीब 50000 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है। 1 नवंबर को भाव 153000 रुपये था जो अब 205000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अभी बाजार बढ़ेगा।
चांदी 12 महीने में 1 लाख 15 हजार रुपये महंगी
चांदी भी 9 महीनों में काफी महंगी हुई है। 1 जनवरी 2025 को चांदी 90,000 रुपये प्रति किलो थी, जो अब बढ़कर 2,05,000 रुपये प्रति किलो हो गई है। यानी इस साल अब तक चांदी 1 लाख 15 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है। इस हिसाब से देखा जाए तो चांदी लगभग 165 फीसदी तक बढ़ चुकी है। अगर किसी ने एक साल पहले एक किलो चांदी खरीदी है तो उसको 12 महीने के अंदर मौजूदा रेट के हिसाब से एक किलो चांदी की खरीद पर करीब 1 लाख 15 हजार रुपये का फायदा होगा।