सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Former Punjab DGP Mustafa son death Viral photo of complainant with Akali and AAP leaders raises questions

पूर्व DGP मुस्तफा के बेटे की डेथ मिस्ट्री: अब उठा ये नया सवाल... अकील के दोस्त पर हुआ बड़ा खुलासा; फोटो वायरल

अमर उजाला नेटवर्क, चंडीगढ़/सहारनपुर Published by: शाहरुख खान Updated Fri, 24 Oct 2025 09:00 AM IST
विज्ञापन
सार

पूर्व DGP मुस्तफा के बेटे की डेथ मिस्ट्री में नया मोड़ आ गया है। शिकायतकर्ता के अकाली और आप नेताओं के साथ वायरल फोटो ने सवाल खड़े किए हैं। साल 2022 के चुनाव से पहले अकाली दल छोड़ आप प्रत्याशी के लिए काम करने लगा था।

Former Punjab DGP Mustafa son death Viral photo of complainant with Akali and AAP leaders raises questions
Former Punjab DGP Mustafa son death - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की मौत का मामला राजनीति रंग लेता जा रहा है। इस मामले में खुद को बेटे अकील का दोस्त बताने वाले शिकायतकर्ता शमशुद्दीन की विभिन्न पार्टियों के नेताओं के साथ वायरल फोटो ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
Trending Videos


इस मामले की जांच के लिए पंचकूला पुलिस की एसआईटी गठित हो चुकी है और हरियाणा सरकार यह मामला सीबीआई के सुपुर्द करने की तैयारी में भी है मगर सियासी गलियारों में यह मामला काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


दरअसल, पूर्व डीजीपी की पत्नी रजिया सुल्ताना कांग्रेस की सरकार में पूर्व मंत्री रह चुकी हैं। वे मालेरकोटला से चुनाव लड़ती हैं। साल 2022 में भी उन्होंने चुनाव लड़ा था मगर आप के उम्मीदवार से हार गई थीं। शिकायतकर्ता शमशुद्दीन चौधरी के कई दलों के साथ पॉलिटिकल कनेक्शन सामने आए हैं।

 

शिअद के वरिष्ठ नेताओं के साथ सामने आए फोटो
बताया जाता है कि वे पहले बसपा में रहे, उसके बाद शिरोमणि अकाली दल में चले गए। इस केस के बीच शिअद के वरिष्ठ नेताओं के साथ अचानक उनके फोटो सामने आए। शमशुद्दीन ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान शिअद छोड़ दी और मालेरकोटला से आप के उम्मीदवार डॉ. जमील-उर-रहमान को समर्थन दे दिया।

 

विधायक के कार्यकर्ताओं से हुई अनबन
जीतने के बाद वे विधायक रहमान के कार्यालय में काम करने लगे और क्षेत्र के लोग उन्हें विधायक का निजी सहायक के रूप में जानने लगे। बताया जाता है कि बाद में विधायक के कार्यकर्ताओं से कुछ अनबन के बाद उसे कार्यालय से कार्यमुक्त कर दिया गया था। 

 

शमशुद्दीन की शिकायत से उनका कोई लेना-देना नहीं-विधायक
विधायक डॉ. रहमान भी कह चुके हैं कि शमशुद्दीन की शिकायत से उनका कोई लेना-देना नहीं है और इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। विधायक यह भी स्प्ष्ट कर चुके हैं कि शमशुद्दीन बसपा व शिअद में तो रहा लेकिन कभी आप में शामिल नहीं हुआ। 

 

पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना को लेकर कोई टिप्पणी नहीं
उसने सिर्फ समर्थन दिया था मगर काफी समय से उनका शमशुद्दीन से कोई संपर्क नहीं हुआ। उधर शिकायतकर्ता शमशुद्दीन दावा करते हैं कि वे विधायक के जानकर रहे हैं मगर वे भी काफी समय से उनसे नहीं मिले हैं। उनका कहना है कि वे किसी राजनीति दल से संबंध नहीं रखते हैं। दूसरी ओर, कांग्रेस ने अभी अपनी पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है।
 

सभी को प्यारा होता है अपना बच्चा
इससे पहले, बुधवार को पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि अपना बच्चा सभी को को प्यारा होता है। अगर वह कोई गलत काम भी कर देता है, तब भी मां-बाप उसे प्यार ही करते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनके कॅरिअर को तबाह करना चाहते हैं। उनका बेटा पिछले 18 साल से बाइकोटिक था। 
 

27 अगस्त को उसने एक वीडियो में हमें दोषी ठहरा दिया, जबकि दूसरी वीडियो में उसने हमें सही ठहरा दिया। कुछ ऐसे लोग हैं, जो यह सब खेल रहे हैं। एक व्यक्ति किसी राजनीतिज्ञ के इशारे पर यह सब खेल खेल रहा है। 

पुलिस को इस मामले में जांच करनी चाहिए। वह दूसरे के इशारे पर यह सब कर रहा है। पुलिस का फर्ज है कि वह इस मामले की सही तरीके से जांच करें। जो भी दोषी पाया जाता है, उसके खिलाफ कार्रवाई हो। 

अकील अख्तर की मौत का मामला : जांच में जल्द शामिल होगा मुस्तफा परिवार
पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत के मामले में जांच तेजी पकड़ रही है। पुलिस ने मुस्तफा परिवार को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया है। संभावना है कि परिवार जल्द ही जांच में शामिल होगा।
 

मामले की जांच कर रही एसआईटी के प्रमुख एसीपी विक्रम नेहरा ने बताया कि जांच की प्राथमिकता अकील अख्तर की मौत के कारणों का पता लगाना है। उन्होंने कहा कि अकील की मेडिकल हिस्ट्री खंगाली जाएगी और हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है। 

डिजिटल साक्ष्यों को जांच
एसीपी नेहरा ने बताया कि पुलिस ने अब तक की जांच में दो वीडियो क्लिप्स का विश्लेषण किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी कुछ भी अंतिम रूप से नहीं कहा जा सकता। जांच जारी है। मृतक से जुड़ी सभी वस्तुओं और डिजिटल साक्ष्यों को जांच की जा रही है। साथ ही अकील अख्तर के सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी बारीकी से पड़ताल की जाएगी।

यह था मामला
16 अक्तूबर की देर रात अकील अख्तर (35) की पंचकूला में सेक्टर 4 स्थित घर में मौत हो गई थी। अकील की मौत के बाद 17 अक्तूबर को पंजाब के मलेरकोटला के मॉडल टाउन निवासी शमशुद्दीन ने पंचकूला कमिश्नर को शिकायत दी थी। इसके बाद पुलिस ने पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी व पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, मृतक की पत्नी और बहन के खिलाफ एमडीसी थाना पंचकूला में हत्या और आपराधिक साजिश की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed