{"_id":"64815c71fca2f23d260e0cc6","slug":"glass-bottle-burst-from-fire-in-garbage-dump-outside-ludhiana-new-court-2023-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana: नई कचहरी के बाहर तेज धमाका, एक घायल; कूड़े के ढेर में लगी आग से फूटी थी कांच की बोतल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana: नई कचहरी के बाहर तेज धमाका, एक घायल; कूड़े के ढेर में लगी आग से फूटी थी कांच की बोतल
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 08 Jun 2023 10:46 AM IST
विज्ञापन
सार
नई कचहरी में बने माल खाने में विभिन्न केसों में आरोपियों से बरामद सामान पड़ा है। रोजाना की तरह गुरुवार सुबह मुलाजिमों ने सफाई की और पूरा कूड़ा एक स्थान पर इकट्ठा कर दिया। इसी दौरान कूड़े को आग लगा दी गई।

लुधियाना में कूड़े के ढेर में आग से फूटी बोतल
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी।

Trending Videos
विस्तार
लुधियाना में नई कचहरी में बने मालखाने के बाहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कूड़े के ढेर में लगी आग से कांच की बोतल फट गई और कांच बिखर गया जिससे वहां खड़ा एक नौजवान घायल हो गया।
धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए और घायल युवक को तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि पूरा कचहरी परिसर गूंज गया। धमाके की आवाज से लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
यह भी पढ़ें: Mann Vs Sidhu: दो शादियों पर चल रही जुबानी जंग में कूदी सिद्धू की पत्नी, मान से कहा-अपने तथ्य जांचिए
जानकारी के अनुसार नई कचहरी में बने माल खाने में विभिन्न केसों में आरोपियों से बरामद सामान पड़ा है। रोजाना की तरह गुरुवार सुबह मुलाजिमों ने सफाई की और पूरा कूड़ा एक स्थान पर इकट्ठा कर दिया। इसी दौरान कूड़े को आग लगा दी गई। कूड़े के ढेर में कांच की एक बोतल भी पड़ी थी। कांच की बोतल में गैस भर गई और जोरदार धमाका हुआ जिस कारण कांच बिखर गया और वहां खड़े एक व्यक्ति के टांग पर कांच के टुकड़े लग गए जिस कारण वह बुरी तरह से घायल हो गया।
धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि हर कोई डर गया। लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक को पास के निजी अस्पताल में दाखिल कराया। नौजवान की अभी पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलने के बाद कोर्ट कांप्लेक्स चौकी की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
Trending Videos
धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए और घायल युवक को तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि पूरा कचहरी परिसर गूंज गया। धमाके की आवाज से लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Mann Vs Sidhu: दो शादियों पर चल रही जुबानी जंग में कूदी सिद्धू की पत्नी, मान से कहा-अपने तथ्य जांचिए
जानकारी के अनुसार नई कचहरी में बने माल खाने में विभिन्न केसों में आरोपियों से बरामद सामान पड़ा है। रोजाना की तरह गुरुवार सुबह मुलाजिमों ने सफाई की और पूरा कूड़ा एक स्थान पर इकट्ठा कर दिया। इसी दौरान कूड़े को आग लगा दी गई। कूड़े के ढेर में कांच की एक बोतल भी पड़ी थी। कांच की बोतल में गैस भर गई और जोरदार धमाका हुआ जिस कारण कांच बिखर गया और वहां खड़े एक व्यक्ति के टांग पर कांच के टुकड़े लग गए जिस कारण वह बुरी तरह से घायल हो गया।
धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि हर कोई डर गया। लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक को पास के निजी अस्पताल में दाखिल कराया। नौजवान की अभी पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलने के बाद कोर्ट कांप्लेक्स चौकी की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।