सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Haryana officials who went on deputation to other states did not return even after five years

Haryana: दूसरे राज्यों में डेपुटेशन पर गए अधिकारी पांच साल बाद भी नहीं लौटे, सरकार ने तलब किया ब्योरा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मोहाली (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Mon, 26 Sep 2022 12:01 AM IST
विज्ञापन
सार

हरियाणा से कर्मचारी व अधिकारी केंद्रीय उपक्रमों या फिर पड़ोसी राज्यों में डेपुटेशन पर जाते हैं। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब राज्य शामिल हैं। इनके साथ ही बीबीएमबी समेत अन्य उपक्रम हैं, जहां पर कर्मचारी व अधिकारी डेपुटेशन पर जाते हैं। 

Haryana officials who went on deputation to other states did not return even after five years
सांकेतिक तस्वीर।

विस्तार
Follow Us

डेपुटेशन पर हरियाणा से बाहर दूसरे राज्यों और केंद्रीय विभागों में गए अधिकारी व कर्मचारी निर्धारित समय पूरा होने के बाद भी वापस नहीं लौट रहे हैं। इसके लिए वित्त विभाग से मंजूरी भी नहीं ली जा रही है। हरियाणा वित्त विभाग ने इस गंभीरता लिया है। वित्त विभाग ने इस संबंध में प्रदेश के सभी विभागों के अध्यक्षों, बोर्ड, निगम, आयोग और अथॉरिटी के प्रबंध निदेशकों को पत्र लिखकर आगामी 10 दिन में ऐसे कर्मचारियों व अधिकारियों (स्कूल शिक्षकों को छोड़कर) का ब्योरा मांगा है। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


नियमों के अनुसार, कोई भी अधिकारी व कर्मचारी विभागाध्यक्ष की अनुमति से तीन साल के लिए डेपुटेशन पर जा सकता है। इसके बाद एक-एक साल और वित्त विभाग की मंजूरी के बाद दो साल और डेपुटेशन का समय बढ़ सकता है। ऐसे में डेपुटेशन केवल पांच साल तक हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


वित्त विभाग के संज्ञान में आया है कि काफी संख्या में ऐसे अधिकारी व कर्मचारी हैं, जो पांच साल से भी अधिक समय से वापस नहीं लौटे। इससे भी बड़ी बात ये है कि वित्त विभाग के पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि उनका वेतन कहां से निकल रहा है।

विभाग यह जानना चाह रहा है कि निर्धारित समय से अधिक समय तक डेपुटेशन पर गए कर्मचारियों व अधिकारियों ने किसकी मंजूरी से ऐसा किया या फिर वह नियमों के खिलाफ जाकर खुद ऐसा कर रहे हैं। अगर कोई पांच साल से अधिक समय से है तो वह किसकी मंजूरी है। 

गौरतलब है कि हरियाणा से कर्मचारी व अधिकारी केंद्रीय उपक्रमों या फिर पड़ोसी राज्यों में डेपुटेशन पर जाते हैं। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब राज्य शामिल हैं। इनके साथ ही बीबीएमबी समेत अन्य उपक्रम हैं, जहां पर कर्मचारी व अधिकारी डेपुटेशन पर जाते हैं। 

बिंदुवार मांगी जानकारी
वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से जारी पत्र में विभागों से बिंदुवार जानकारी मांगी है। विभागों, निगमों और बोर्डों को अपने कर्मचारी के नाम के साथ साथ उसका पद और किस विभाग में वह डेपुटेशन पर कब से गया है, इसकी जानकारी देनी है। साथ ही संबंधित कर्मचारी व अधिकारी का डेपुटेशन कब खत्म हुआ। इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी बताया होगा कि संबंधित अधिकारी कर्मचारी को डेपुटेशन देने का आधार क्या है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed