{"_id":"66c6e2eb27850f4eb3014460","slug":"khanna-police-arrest-four-accused-in-shiv-mandir-theft-case-2024-08-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: खन्ना में शिवलिंग खंडित करने के चार आरोपी काबू, तमिलनाडू और तेलंगाना के मंदिर थे अगला निशाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: खन्ना में शिवलिंग खंडित करने के चार आरोपी काबू, तमिलनाडू और तेलंगाना के मंदिर थे अगला निशाना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 22 Aug 2024 01:59 PM IST
विज्ञापन
सार
15 अगस्त को खन्ना के प्रसिद्ध शिवपुरी मंदिर में चोरी करने आए दो चोरों ने शिवलिंग को खंडित कर दिया था। चोरों ने मंदिर में मूर्तियों को पहनाए गए सोने चांदी के आभूषण उतारे और दानपात्र खाली कर दिए। शिवलिंग और मूर्तियां खंडित करने की जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठनों ने इस पर रोष जताया और हाईवे जाम कर दिया था।

आरोपियों से बरामद सामान।
- फोटो : X @DGPPunjabPolice
विज्ञापन
विस्तार
खन्ना में मंदिर में चोरी और शिवलिंग खंडित करने के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सात दिनों के अंदर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर एक अंतरराज्यीय चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया जो धार्मिक स्थलों मंदिर और गुरुद्वारों को निशाना बना रहा था।
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि इस मामले को सुलझाने में चंडीगढ़, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड और लखनऊ पुलिस का भी सहयोग रहा।
यह गिरोह तमिलनाडु और तेलंगाना के मंदिरों में डकैती की योजना बना रहा था। गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे मंदिर से चोरी की गई चांदी बरामद कर ली गई है।

In a major breakthrough, @KhannaPolice solves the sensational Shiv Mandir theft case in 7-days by busting an interstate theft gang which was targeting Religious places: Mandir & Gurudwaras with cooperation from @ssputchandigarh, Udham Singh Nagar Police, #Uttarakhand & Lucknow… pic.twitter.com/rHXU5teIAP
विज्ञापन— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) August 22, 2024विज्ञापन
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि इस मामले को सुलझाने में चंडीगढ़, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड और लखनऊ पुलिस का भी सहयोग रहा।
यह गिरोह तमिलनाडु और तेलंगाना के मंदिरों में डकैती की योजना बना रहा था। गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे मंदिर से चोरी की गई चांदी बरामद कर ली गई है।