{"_id":"648150b77297c4297f0e8b24","slug":"navjot-kaur-sidhu-tweets-on-dispute-between-cm-bhagwant-mann-and-navjot-sidhu-2023-06-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mann Vs Sidhu: दो शादियों पर चल रही जुबानी जंग में कूदी सिद्धू की पत्नी, मान से कहा- अपने तथ्य जांचिए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mann Vs Sidhu: दो शादियों पर चल रही जुबानी जंग में कूदी सिद्धू की पत्नी, मान से कहा- अपने तथ्य जांचिए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 08 Jun 2023 09:23 AM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खरड़ में जनसभा के दौरान नवजोत सिद्धू और पूरे विपक्ष को निशाने पर लिया था। मुख्यमंत्री ने उनके निजी जीवन पर टिप्पणियां करने और उनकी दूसरी शादी पर उंगुली उठाने पर विरोधियों पर जमकर निशाना साधा।

भगवंत मान और नवजोत सिद्धू।
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
दो शादियां करवाने वाले बयान को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और भगवंत मान में चल रही जुबानी जंग में अब नया मोड़ आ गया है। नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी भी इस मामले में कूद पड़ी है।
विज्ञापन
Trending Videos
डॉ. सिद्धू ने एक ट्वीट कर मान पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा-मेरा मानना है सिदू ने आपके निजी जीवन को लेकर इस तरह गंभीर कमेंट नहीं किया है। आपकी पर्सनल लाइफ के बारे में हमें बात करने का अधिकार नहीं है। हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू के पिता की शादी को लेकर आपके दिए बयान में गलती है। सिद्धू के पिता एडवोकेट जनरल पंजाब भगवन्त सिंह सिद्धू ने दो शादियां नहीं की थी। उनकी एक ही शादी हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Amritsar: पाकिस्तान से आए ड्रोन को BSF जवानों ने गिराया, नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान
आप ने हमेशा पीठ दिखाई है: सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू ने भी ट्वीट किया कि इधर-उधर की बात न कर सीएम साहब ये बताएं कि पंजाब क्यों लूटा, कर्जदार क्यों किया? सिद्धू ने लिखा है कि उन्होंने पंजाब के पुनर्जीवन व माफिया को सरकार के संरक्षण के बारे में सैकड़ों सवाल पूछे हैं लेकिन एक भी जवाब नहीं मिला। अब आप अपने नैतिक मूल्यों के साथ अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हो। इससे पहले कि आप पंजाब के गंभीर मसलों से भगोड़े हों और उनकी बीमार पत्नी के बेबुनियाद बयान को गलत तरीके से पेश करें, वह एक बार पूरी दुनिया को साफ कर दें कि उनके पिता पंजाब के नामवर स्वतंत्रता सेनानी, विधायक, एमएलसी और एडवोकेट जनरल थे। उन्होंने 40 साल की आयु में केवल एक विवाह किया था। मां ने दो बार, जब उनकी दो बेटियां थीं। सिद्धू ने आगे लिखा है कि सीएम साहब अगर आप जीते लोगों का सत्कार नहीं कर सकते हैं तो मरे हुए लोगों का सत्कार करना सीख लो। सिद्धू ने लिखा कि वह पंजाब के मसलों पर खुली बहस के लिए अपना आमंत्रण फिर से दोहराते हैं लेकिन सीएम साहब आपने हमेशा भाग कर पीठ दिखाई है।
जनसभा के दौरान सीएम ने की थी टिप्पणी
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को खरड़ में प्रदेश के 35वें जच्चा-बच्चा केयर सेंटर के उद्घाटन के मौके पर जनसभा के दौरान नवजोत सिद्धू और पूरे विपक्ष को निशाने पर लिया था। मुख्यमंत्री ने उनके निजी जीवन पर टिप्पणियां करने और उनकी दूसरी शादी पर उंगुली उठाने पर विरोधियों पर जमकर निशाना साधा।
मुख्यमंत्री मान ने अपनी दूसरी शादी पर उठाए गए सवालों के जवाब में कहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू के पिता ने भी दो-दो शादियां की थीं। मुख्यमंत्री ने सिद्धू को चुनौती दी और कहा कि अगर ऐसी ही बातों पर आना है तो आ जाओ, मैं तैयार हूं।’ मान ने सिद्धू को यहां तक कह डाला कि अगर उनके पिता की दूसरी शादी न होती तो वह दुनिया में ही न आए होते। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विपक्ष की अन्य टिप्पणियों पर भी जवाबी हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये लोग कह रहे हैं कि पता नहीं कौन सा मैटीरियल आ गया, जो गांव के सरपंच नहीं बन सकते, वह विधायक बन गए हैं। इनके तो महीने-दो-महीने बाद शादियां हो रही हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू ने भी ट्वीट किया कि इधर-उधर की बात न कर सीएम साहब ये बताएं कि पंजाब क्यों लूटा, कर्जदार क्यों किया? सिद्धू ने लिखा है कि उन्होंने पंजाब के पुनर्जीवन व माफिया को सरकार के संरक्षण के बारे में सैकड़ों सवाल पूछे हैं लेकिन एक भी जवाब नहीं मिला। अब आप अपने नैतिक मूल्यों के साथ अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हो। इससे पहले कि आप पंजाब के गंभीर मसलों से भगोड़े हों और उनकी बीमार पत्नी के बेबुनियाद बयान को गलत तरीके से पेश करें, वह एक बार पूरी दुनिया को साफ कर दें कि उनके पिता पंजाब के नामवर स्वतंत्रता सेनानी, विधायक, एमएलसी और एडवोकेट जनरल थे। उन्होंने 40 साल की आयु में केवल एक विवाह किया था। मां ने दो बार, जब उनकी दो बेटियां थीं। सिद्धू ने आगे लिखा है कि सीएम साहब अगर आप जीते लोगों का सत्कार नहीं कर सकते हैं तो मरे हुए लोगों का सत्कार करना सीख लो। सिद्धू ने लिखा कि वह पंजाब के मसलों पर खुली बहस के लिए अपना आमंत्रण फिर से दोहराते हैं लेकिन सीएम साहब आपने हमेशा भाग कर पीठ दिखाई है।
जनसभा के दौरान सीएम ने की थी टिप्पणी
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को खरड़ में प्रदेश के 35वें जच्चा-बच्चा केयर सेंटर के उद्घाटन के मौके पर जनसभा के दौरान नवजोत सिद्धू और पूरे विपक्ष को निशाने पर लिया था। मुख्यमंत्री ने उनके निजी जीवन पर टिप्पणियां करने और उनकी दूसरी शादी पर उंगुली उठाने पर विरोधियों पर जमकर निशाना साधा।
मुख्यमंत्री मान ने अपनी दूसरी शादी पर उठाए गए सवालों के जवाब में कहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू के पिता ने भी दो-दो शादियां की थीं। मुख्यमंत्री ने सिद्धू को चुनौती दी और कहा कि अगर ऐसी ही बातों पर आना है तो आ जाओ, मैं तैयार हूं।’ मान ने सिद्धू को यहां तक कह डाला कि अगर उनके पिता की दूसरी शादी न होती तो वह दुनिया में ही न आए होते। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विपक्ष की अन्य टिप्पणियों पर भी जवाबी हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये लोग कह रहे हैं कि पता नहीं कौन सा मैटीरियल आ गया, जो गांव के सरपंच नहीं बन सकते, वह विधायक बन गए हैं। इनके तो महीने-दो-महीने बाद शादियां हो रही हैं।