{"_id":"663ef841c8ea83acb204b728","slug":"patient-admitted-in-civil-hospital-commits-suicide-in-khanna-2024-05-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Khanna: सरकारी अस्पताल में दाखिल मरीज ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर की आत्महत्या, डर के कारण उठाया कदम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khanna: सरकारी अस्पताल में दाखिल मरीज ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर की आत्महत्या, डर के कारण उठाया कदम
संवाद न्यूज एजेंसी, खन्ना (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 11 May 2024 10:17 AM IST
विज्ञापन
सार
कुछ दिन पहले कुलविंदर सिंह गांव में दुकान पर सामान लेने गया था, जहां उसे तीन नौजवानों ने गालियां निकाली। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ झगड़ा किया। तीनों ने उस पर तेज धार हथियार से हमला कर दिया था। आरोपी उसे लगातार धमका रहे थे।

मृतक कुलविंदर सिंह
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
खन्ना के सरकारी अस्पताल के जनरल वार्ड में दाखिल एक मरीज कुलविंदर सिंह निवासी रसूलड़ा ने शुक्रवार देर रात अस्पताल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की बहन रेखा और जीजा ने बताया कि कुछ दिन पहले कुलविंदर सिंह गांव में दुकान पर सामान लेने गया था, जहां उसे तीन नौजवानों ने गालियां निकाली। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ झगड़ा किया। तीनों ने उस पर तेज धार हथियार से हमला कर दिया था, जिसमें उसके हाथ और मुंह पर चोट आई थी। परिजनों ने बताया कि हमलावर खुद भी सिविल अस्पताल में दाखिल हो गए थे।
मृतक के जीजा ने बताया कि सिविल अस्पताल में भी हमलावर उसके साले को जान से मारने की धमकियां देने से बाज नहीं आ रहे थे। उन्होंने पूरे मामले के बारे में पुलिस को बताकर कार्रवाई करने को कहा था। लेकिन हमलावरों की धमकियों से उसका साला इतना डर गया था कि उसने तीसरी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया है। परिजनों ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। उधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मृतक की बहन रेखा और जीजा ने बताया कि कुछ दिन पहले कुलविंदर सिंह गांव में दुकान पर सामान लेने गया था, जहां उसे तीन नौजवानों ने गालियां निकाली। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ झगड़ा किया। तीनों ने उस पर तेज धार हथियार से हमला कर दिया था, जिसमें उसके हाथ और मुंह पर चोट आई थी। परिजनों ने बताया कि हमलावर खुद भी सिविल अस्पताल में दाखिल हो गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक के जीजा ने बताया कि सिविल अस्पताल में भी हमलावर उसके साले को जान से मारने की धमकियां देने से बाज नहीं आ रहे थे। उन्होंने पूरे मामले के बारे में पुलिस को बताकर कार्रवाई करने को कहा था। लेकिन हमलावरों की धमकियों से उसका साला इतना डर गया था कि उसने तीसरी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया है। परिजनों ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। उधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।