सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Punjab NRI minister Kuldeep Dhaliwal in action on students deportation from canada

कनाडा से विद्यार्थियों को डिपोर्ट करने का मामला: PM ट्रूडो बोले-हम छात्रों को परेशान करने के हक में नहीं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 08 Jun 2023 02:20 PM IST
विज्ञापन
सार

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने संसद में बहस के दौरान कहा है कि हम अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंट के ऐसे मामलों को अच्छी तरह से समझते हैं। हमारा उद्देश्य आरोपियों की पहचान कर सजा देने से है, स्टूडेंट को हम भी परेशान नही करना चाहते हैं।

Punjab NRI minister Kuldeep Dhaliwal in action on students deportation from canada
पंजाब के महाधिवक्ता विनोद घई के साथ मंत्री कुलदीप धालीवाल - फोटो : twitter @KuldeepSinghAAP
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

कनाडा से निर्वासन का सामना कर रहे 700 भारतीय छात्रों को अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में कहा है कि वह प्रत्येक मामले का मूल्यांकन करेंगे और धोखाधड़ी के शिकार लोगों को अपना पक्ष रखने का अवसर देंगे। कनाडा के प्रधानमंत्री ने संसद में कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के मामले से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। उनका सिस्टम विद्यार्थियों के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की पहचान करने में लगा है। 

Trending Videos


पीड़ित विद्यार्थियों की हालत के बारे में सिख मूल के एनडीपी नेता जगजीत सिंह द्वारा उठाए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पीड़ितों को अपना पक्ष और सबूत पेश करने का पूरा मौका दिया जाएगा। सिंह ने पीड़ितों का मामला पेश करते हुए ट्रूडो से पूछा कि क्या प्रधानमंत्री प्रभावित होने वाले इन सभी विद्यार्थियों के निर्वासन पर रोक लगाएंगे और इनके लिए स्थायी निवास का मार्ग प्रशस्त करेंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सिंह की पार्टी एनडीपी इन विद्यार्थियों को डिपोर्ट किए जाने के आदेश को रद्द करने के लिए एक प्रस्ताव पेश करने की तैयारी में है। उनके निवास के लिए एक स्थायी रास्ता निकाला जा रहा है।

पंजाब सरकार मुफ्त देगी कानूनी सहायता

पंजाब के एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि कनाडा में फंसे छात्रों को पंजाब सरकार मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध करवाएगी। इसके लिए कनाडा के इमीग्रेशन कानूनों के माहिरों की मदद ली जाएगी। छात्रों की मदद के लिए धालीवाल ने कनाडा के पंजाबी मूल के सभी सांसदों को एक चिट्ठी भी लिखी है। इससे पहले उन्होंने वीडियो कॉल से छात्रों से बातचीत भी की।

इमीग्रेशन कंपनियों की होगी पड़ताल

पंजाब सरकार ने पूरे राज्य में इमीग्रेशन कंपनियों की 10 जुलाई तक पड़ताल करने का फैसला लिया है। गत 10 साल में अगर किसी प्रवासी पंजाबी को गलत मामले में जानबूझकर फंसाया गया है या झूठे पर्चे दर्जे किए गए हैं तो उन लोगों को भी इंसाफ दिलाने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में पंजाब भवन में गुरुवार को एक उच्चस्तरीय बैठक भी हुई। उन्होंने सभी डिप्टी कमिश्नरों और एसएसपी को हिदायत दी कि ट्रेवल एजेंटों और इमीग्रेशन एजेंसियों के कागजों की पड़ताल करके 10 जुलाई तक रिपोर्ट भेजी जाए।

यह है मामला

कैनेडियन बॉर्डर सर्विस एजेंसी (सीबीएसए) के मुताबिक 700 से अधिक भारतीय विद्यार्थियों को निर्वासन का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि शैक्षणिक संस्थान में उनके प्रवेश प्रस्ताव पत्र नकली हैं। इनमें से ज्यादातर विद्यार्थी 2018 और 2019 में पढ़ने के लिए कनाडा गए थे। धोखाधड़ी का पता तब चला जब विद्यार्थियों ने कनाडा में स्थायी निवास के लिए आवेदन किया। विद्यार्थी 29 मई से मिसिसागा के एयरपोर्ट रोड पर सीबीएसए के मुख्य कार्यालय के बाह संघर्ष कर रहे हैं। वहां पर रहे कि पंजाबी सिंगर उनके समर्थन में आ चुके है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed