{"_id":"63a3265572bada44681b1854","slug":"sc-commission-chairman-vijay-sampla-reached-jalandhar","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar News: जालंधर पहुंचे विजय सांपला, पीड़ितों से की बातचीत, बोले- लतीफपुरा में हुआ सरकारी अत्याचार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar News: जालंधर पहुंचे विजय सांपला, पीड़ितों से की बातचीत, बोले- लतीफपुरा में हुआ सरकारी अत्याचार
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Wed, 21 Dec 2022 09:12 PM IST
विज्ञापन
सार
विजय सांपला ने लोगों की बातें सुनीं और बोले कि वह भी यहीं पढ़ें हैं। वह लतीफपुरा के लोगों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे और मामला केंद्र के समझ उठाएंगे। इस दौरान पीड़ितों ने पूछा वह केंद्र के नुमाइंदे बनकर आए हैं तो सांपला ने कहा कि वह एससी कमीशन के चेयरमैन के नाते आए हैं।

जालंधर पहुंचे अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सांपला।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
जालंधर के लतीफपुरा में जो हुआ वह सरकारी अत्याचार है, जिसे हाईकोर्ट के आदेश की आड़ लेकर अंजाम दिया गया और लोगों को बेघर कर दिया गया, इसके लिये सरकार जिम्मेदार है। यह बात बुधवार को लतीफपुरा के पीड़ितों से मिलने पहुंचे अनुसूचित जाति आयोग (एससी आयोग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सांपला ने कही। सांपला ने पंजाब के मुख्य सचिव समेत कई अधिकारियों को दिल्ली तलब किया है।
विज्ञापन

Trending Videos
सर्किट हाउस में वार्ता के दौरान विजय सांपला ने कहा कि उन्होंने 10 जनवरी 2023 को 1950 से लेकर अब तक का जमीनी रिकॉर्ड, कार्यवाही के आदेश, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट, नगर निगम, प्रशासन और पुलिस के किन-किन अधिकारियों ने घरों के ढहाने में भूमिका निभाई, उसकी पूरी रिपोर्ट के साथ चीफ सेक्रेटरी, सेक्रेटरी लोकल बॉडी, डिवीजनल कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर, नगर निगम कमिश्नर और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों को दिल्ली तलब किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकार से हालात बिगड़ने का संदेह जताया था: डीसी
विजय सांपला ने सर्किट हाउस में डीसी जसप्रीत सिंह से पूछा तो उन्होंने कहा कि हमने सरकार से कहा था कि लोगों को भरोसे में लिए बिना और उनके रहने की जगह के प्रबंध के बगैर घर गिराने पर हालात बिगड़ सकते हैं पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। जब इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों से पूछा कि लतीफपुरा में घर ढहाने वाली मशीनरी कहां से ली गई तो उन्होंने कहा कि नगर निगम की थी जबकि नगर निगम कमिश्नर ने कहा कि उनके ध्यान में नहीं है और न ही उन्होंने मशीनरी देने का कोई आदेश दिया है।
लतीफपुरा का मामला केंद्र के समक्ष उठाएंगे
विजय सांपला ने लोगों की बातें सुनीं और बोले कि वह भी यहीं पढ़ें हैं। वह लतीफपुरा के लोगों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे और मामला केंद्र के समझ उठाएंगे। इस दौरान पीड़ितों ने पूछा वह केंद्र के नुमाइंदे बनकर आए हैं तो सांपला ने कहा कि वह एससी कमीशन के चेयरमैन के नाते आए हैं।
अफसरों ने एससी परिवारों को मिलने नहीं दिया
जब उन्होंने एससी परिवारों को मिलने के लिए बुलाया तो प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने उन्हें मिलने नहीं दिया। इसके बाद अधिकारियों को सर्किट हाउस बुलाकर बात की लेकिन सभी अधिकारी सवालों के जवाबों से बचते नजर आए हैं।