{"_id":"6976852ecef57e9e780a3fc4","slug":"sewak-pharmacy-firing-mastermind-rahul-bisht-reveals-many-things-chandigarh-news-c-16-pkl1049-933491-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"सेवक फार्मेसी फायरिंग : मास्टरमाइंड राहुल बिष्ट से किए कई खुलासे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सेवक फार्मेसी फायरिंग : मास्टरमाइंड राहुल बिष्ट से किए कई खुलासे
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। सेक्टर-32 स्थित सेवक फार्मेसी पर फायरिंग के मामले में मास्टरमाइंड राहुल बिष्ट उर्फ डॉक्टर का तीन दिन का पुलिस रिमांड पूरा हो गया है। क्राइम ब्रांच आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश करेगी। पूछताछ के दौरान राहुल ने नशे के नेटवर्क और फायरिंग साजिश से जुड़े कई अहम खुलासे किए हैं।
सूत्रों के अनुसार आरोपी ने बताया कि वह कहां से हेरोइन और अफीम की आपूर्ति करता था और चंडीगढ़ में किन-किन इलाकों में ड्रग्स सप्लाई की जाती थी। पूछताछ में कुछ डॉक्टरों और अन्य लोगों से जुड़े लिंक भी सामने आए हैं। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि राहुल के संपर्क कई पुलिसकर्मियों से थे।
पुलिस के मुताबिक राहुल, लॉरेंस गैंग के करीबी साबा गोबिंदगढ़ के संपर्क में था और उसने इमिग्रेशन एजेंटों, टैक्सी स्टैंड व केमिस्ट शॉप मालिकों की जानकारी साबा को दी थी। रंगदारी के लिए दहशत फैलाने के मकसद से सेवक फार्मेसी पर फायरिंग कराई गई थी। क्राइम ब्रांच आगे की कार्रवाई में जुटी है।
Trending Videos
सूत्रों के अनुसार आरोपी ने बताया कि वह कहां से हेरोइन और अफीम की आपूर्ति करता था और चंडीगढ़ में किन-किन इलाकों में ड्रग्स सप्लाई की जाती थी। पूछताछ में कुछ डॉक्टरों और अन्य लोगों से जुड़े लिंक भी सामने आए हैं। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि राहुल के संपर्क कई पुलिसकर्मियों से थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के मुताबिक राहुल, लॉरेंस गैंग के करीबी साबा गोबिंदगढ़ के संपर्क में था और उसने इमिग्रेशन एजेंटों, टैक्सी स्टैंड व केमिस्ट शॉप मालिकों की जानकारी साबा को दी थी। रंगदारी के लिए दहशत फैलाने के मकसद से सेवक फार्मेसी पर फायरिंग कराई गई थी। क्राइम ब्रांच आगे की कार्रवाई में जुटी है।