{"_id":"697685db13774ebfba046ecb","slug":"swami-gaurishvarananda-puri-maharajs-86th-birthday-was-celebrated-with-great-pomp-chandigarh-news-c-16-pkl1049-933403-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: स्वामी गौरीश्वरानन्द पुरी महाराज की 86वीं जन्मतिथि धूमधाम से मनाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: स्वामी गौरीश्वरानन्द पुरी महाराज की 86वीं जन्मतिथि धूमधाम से मनाई
विज्ञापन
विज्ञापन
मनीमाजरा। विवेकानंद योग व संगीत साधना केंद्र के संस्थापक श्रीमद स्वामी गौरीश्वरानन्द पुरी महाराज की 86वीं जन्मतिथि सुभाष नगर स्थित शिव मंदिर में श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और सुबह से ही षोडशोपचार पूजा, हवन तथा मधुर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डॉ. अनूप कुमार विश्वास, डॉ. संगीता पंत सहित अन्य श्रद्धालुओं ने स्वामी जी को पुष्पमालाएं अर्पित कर मस्तक पर तिलक लगाकर नमन किया। पूर्व डिप्टी मेयर विनोद अग्रवाल, मनोनित पार्षद गीता चौहान, शाम सुंदर, सुभाष धीमान, राजबीर सिंह भारतीय, सदानंद मिश्रा, अत्री सहित कई प्रतिष्ठित नागरिक भी उपस्थित रहे और स्वामी जी से आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम के समापन पर डॉ. संगीता पंत, डॉ. पिकेश कुमार शर्मा, डॉ. अनूप कुमार विश्वास एवं शिवबाबू यादव की देखरेख में सैकड़ों श्रद्धालुओं को राजभोग ड्राई फ्रूट युक्त प्रसाद वितरित किया गया। सेवा कार्य में बलवंत सिंह रावत, गौतम विश्वास, विक्रम परमार, आकाश, संजय कुमार, शोभित, तरसेम अत्री, चमन लाल, राकेश, अनूप और संजय सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Trending Videos
इस अवसर पर डॉ. अनूप कुमार विश्वास, डॉ. संगीता पंत सहित अन्य श्रद्धालुओं ने स्वामी जी को पुष्पमालाएं अर्पित कर मस्तक पर तिलक लगाकर नमन किया। पूर्व डिप्टी मेयर विनोद अग्रवाल, मनोनित पार्षद गीता चौहान, शाम सुंदर, सुभाष धीमान, राजबीर सिंह भारतीय, सदानंद मिश्रा, अत्री सहित कई प्रतिष्ठित नागरिक भी उपस्थित रहे और स्वामी जी से आशीर्वाद लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम के समापन पर डॉ. संगीता पंत, डॉ. पिकेश कुमार शर्मा, डॉ. अनूप कुमार विश्वास एवं शिवबाबू यादव की देखरेख में सैकड़ों श्रद्धालुओं को राजभोग ड्राई फ्रूट युक्त प्रसाद वितरित किया गया। सेवा कार्य में बलवंत सिंह रावत, गौतम विश्वास, विक्रम परमार, आकाश, संजय कुमार, शोभित, तरसेम अत्री, चमन लाल, राकेश, अनूप और संजय सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।