{"_id":"697685bd89e6fb303405bc67","slug":"32-people-will-be-honored-rewarded-for-social-service-and-exceptional-contribution-chandigarh-news-c-16-pkl1049-933405-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: 32 लोगों को मिलेगा सम्मान, समाज सेवा और असाधारण योगदान को मिलेगा पुरस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: 32 लोगों को मिलेगा सम्मान, समाज सेवा और असाधारण योगदान को मिलेगा पुरस्कार
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। गणतंत्र दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ प्रशासन ने 32 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। यह सम्मान विभिन्न विभागों में असाधारण सेवा और समाज सेवा के क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाएगा।
असाधारण सेवाओं के लिए एस्टेट कार्यालय के सब इंस्पेक्टर राज कुमार, जीएमएसएसएस-26 की किरण बाला, सरकारी पॉलिटेक्निक फॉर वुमेन की लेक्चरर अंजू वर्मा लखानी, चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के सहायक नियंत्रक (एफ एंड ए) राजेश शर्मा और पुलिस महानिदेशक कार्यालय के इंस्पेक्टर दया राम को सम्मानित किया जाएगा।
समाज सेवा के लिए नितेश शर्मा, दिलप्रीत कौर सेखों, बलराम के गुप्ता, मोहिंदर पाल सिंह चावला, रितु चौधरी, अदिति एरी, संजीव चड्ढा, कर्नल जसदीप संधू और लक्ष्मी कांत तिवारी को प्रशस्ति पत्र मिलेगा।
इसके अलावा जीएमसीएच-32 के प्रो. डॉ. परमानंद गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग की वरिष्ठ अधिकारी डॉ. मृणालिनी सी. कुमार, यूटी सचिवालय के मुकेश कपूर, लोक भवन पंजाब कार्यालय के नरिंदर कपूर सहित कई अधिकारियों को भी असाधारण सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा।
Trending Videos
असाधारण सेवाओं के लिए एस्टेट कार्यालय के सब इंस्पेक्टर राज कुमार, जीएमएसएसएस-26 की किरण बाला, सरकारी पॉलिटेक्निक फॉर वुमेन की लेक्चरर अंजू वर्मा लखानी, चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के सहायक नियंत्रक (एफ एंड ए) राजेश शर्मा और पुलिस महानिदेशक कार्यालय के इंस्पेक्टर दया राम को सम्मानित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
समाज सेवा के लिए नितेश शर्मा, दिलप्रीत कौर सेखों, बलराम के गुप्ता, मोहिंदर पाल सिंह चावला, रितु चौधरी, अदिति एरी, संजीव चड्ढा, कर्नल जसदीप संधू और लक्ष्मी कांत तिवारी को प्रशस्ति पत्र मिलेगा।
इसके अलावा जीएमसीएच-32 के प्रो. डॉ. परमानंद गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग की वरिष्ठ अधिकारी डॉ. मृणालिनी सी. कुमार, यूटी सचिवालय के मुकेश कपूर, लोक भवन पंजाब कार्यालय के नरिंदर कपूर सहित कई अधिकारियों को भी असाधारण सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा।