{"_id":"697685f15650f40fd305e50b","slug":"democracy-is-strengthened-only-through-responsible-and-informed-voting-h-rajesh-chandigarh-news-c-16-pkl1049-933448-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"जिम्मेदार और जागरूक मतदान से ही लोकतंत्र होता है मजबूत : एच राजेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जिम्मेदार और जागरूक मतदान से ही लोकतंत्र होता है मजबूत : एच राजेश
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। एमसीएम डीएवी महिला महाविद्यालय में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन किया गया जो इलेक्शन डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इस कार्यक्रम का थीम माय इंडिया, माय वोट रखा गया और इसमें नुक्कड़ नाटक और नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से लोकतांत्रिक मूल्यों और मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।
इस समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य सचिव एच राजेश प्रसाद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र की मजबूती जिम्मेदार और जागरूक मतदान पर निर्भर करती है। उन्होंने निर्वाचन आयोग की 30 प्रमुख पहलों का उल्लेख करते हुए पारदर्शिता, तकनीकी उन्नति और मतदाता सुविधा को सशक्त बनाने के लिए किए गए प्रयासों को सराहा।
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी स्वप्निल एम. नाइक, जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अमनदीप सिंह भट्टी, और संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार अरोड़ा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, माइम और नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग की प्रमुख पहलों पर प्रकाश डाला गया, विशेष रूप से बुक ए कॉल जैसी मतदाता सेवाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया। समारोह के दौरान नव पंजीकृत युवा मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) वितरित किए गए। इसके अलावा, उत्कृष्ट कार्य करने वाले एईआरओ, बीएलओ, ईएलसी, शिक्षण संस्थानों और प्रतियोगिता विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यवाहक प्राचार्या नीना शर्मा ने आयोजन की मेजबानी को महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय बताया और युवाओं में लोकतांत्रिक चेतना विकसित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
Trending Videos
इस समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य सचिव एच राजेश प्रसाद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र की मजबूती जिम्मेदार और जागरूक मतदान पर निर्भर करती है। उन्होंने निर्वाचन आयोग की 30 प्रमुख पहलों का उल्लेख करते हुए पारदर्शिता, तकनीकी उन्नति और मतदाता सुविधा को सशक्त बनाने के लिए किए गए प्रयासों को सराहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी स्वप्निल एम. नाइक, जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अमनदीप सिंह भट्टी, और संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार अरोड़ा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, माइम और नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग की प्रमुख पहलों पर प्रकाश डाला गया, विशेष रूप से बुक ए कॉल जैसी मतदाता सेवाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया। समारोह के दौरान नव पंजीकृत युवा मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) वितरित किए गए। इसके अलावा, उत्कृष्ट कार्य करने वाले एईआरओ, बीएलओ, ईएलसी, शिक्षण संस्थानों और प्रतियोगिता विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यवाहक प्राचार्या नीना शर्मा ने आयोजन की मेजबानी को महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय बताया और युवाओं में लोकतांत्रिक चेतना विकसित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।