पंजाब यूनिवर्सटी में आगाज कार्यक्रम की स्टार नाइट हुई। सिंगर मनकीरत औलख तय समय पर पहुंचे। लेकिन जादू नहीं चल सका। कारण मनकीरत औलख के अपने गीतों पर पहले ही आपत्ति लगा दी गई थी। ऐसे में एक दो गीत को छोड़कर उन्होंने ज्यादातर गीत दूसरे सिंगर्स के गाने गाए। एक दो गाना उन्होंने अपना गाने की कोशिश भी की तो पुलिस की मदद से फौरन बंद करा दिए गए। जाते-जाते मनकीरत बोल गए कि मेरे गानों पर तो पाबंदी लगा दी है, फिर क्या गाऊं। हालांकि राहत की बात यह रही कि कार्यक्रम में कोई हंगामा नहीं हुआ।
स्टार नाइट में पहुंचा सिंगर, लेकिन उसके गीतों पर लगा दिया बैन, दूसरों के गए गाने...जानें मामला
गन व अफीम प्रमोशन के गाने गाए तो आइसा ने किया विरोध, बंद करवाए गाने
मनकीरत के जिन गानों पर यहां गाने पर बैन लगाया गया था उन्हीं गानों को गा दिया। चंडीगढ़ सारा गैंगलैंड बनया, तू आखदीं ऐ जट्टी पिंड गेड़ा मार जा...इस गाने को सुनते ही आइसा के अध्यक्ष विजय कुमार ने विरोध कर दिया। वहीं बैठे डीएसपी को फोन लगाया। हंगामा बढ़ता कि पुलिस ने गाना बंद करवा दिया। उसके बाद अफीम प्रमोशन का भी एक गाना गाया तो उसका भी विरोध हो गया।
प्रवेश को लेकर धक्का-मुक्की
भीड़ शुरूआत में खूब थी लेकिन गाने के बोल पसंद नहीं आए तो वह छंटने लगी। प्रवेश को लेकर कई गेटों पर धक्का मुक्की हुई। स्टेज नीचा होने के कारण पीछे खड़े लोगों को सिंगर मनकीरत दिखाई ही नहीं दिए।
चप्पे-चप्पे पर थी पुलिस
सिंगर मनकीरत के कई गानों पर बैन था। कई दिन से स्टूडेंट लीडर भी विरोध कर रहे थे। उन्होंने कह दिया था कि बैन गाने गाए गए तो हंगामा होगा। बवाल होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए पूरे कैंपस में चप्पे-चप्पे पर पुलिस थी। खुद डीजीपी भी जायजा लेने पहुंचे थे। यही कारण रहा कि बवाल नहीं हो पाया।
नहीं पहुंचे एसएफएस के पदाधिकारी
स्टार नाइट कार्यक्रम में न तो प्रेसीडेंट कनुप्रिया पहुंची और न ही एसएफएस के कोई पदाधिकारी। उन्होंने पहले ही लिखित में दे दिया था कि स्टार नाइट कार्यक्रम में उनका कोई योगदान नहीं है। उन्होंने भी मनकीरत औलख के विवादित गानों पर बैन लगाने की मांग की थी। यही कारण रहा कि उन्होंने दूरी बनाए रखी।