सब्सक्राइब करें

स्टार नाइट में पहुंचा सिंगर, लेकिन उसके गीतों पर लगा दिया बैन, दूसरों के गए गाने...जानें मामला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Updated Thu, 15 Nov 2018 09:22 AM IST
विज्ञापन
Singer Mankirt Aulakh reached at Star Night in PU Of chandigarh
सिंगर मनकीरत औलख

पंजाब यूनिवर्सटी में आगाज कार्यक्रम की स्टार नाइट हुई। सिंगर मनकीरत औलख तय समय पर पहुंचे। लेकिन जादू नहीं चल सका। कारण मनकीरत औलख के अपने गीतों पर पहले ही आपत्ति लगा दी गई थी। ऐसे में एक दो गीत को छोड़कर उन्होंने ज्यादातर गीत दूसरे सिंगर्स के गाने गाए। एक दो गाना उन्होंने अपना गाने की कोशिश भी की तो पुलिस की मदद से फौरन बंद करा दिए गए। जाते-जाते मनकीरत बोल गए कि मेरे गानों पर तो पाबंदी लगा दी है, फिर क्या गाऊं। हालांकि राहत की बात यह रही कि कार्यक्रम में कोई हंगामा नहीं हुआ। 


 

Trending Videos
Singer Mankirt Aulakh reached at Star Night in PU Of chandigarh
सिंगर मनकीरत औलख
सिंगर मनकीरत औलख लगभग नौ बजे स्टेज पर पहुंचे। उन्होंने खोटे सिक्के चलदे देखे...मुंडा बदनाम हो गया... गाने गाए तो युवाओं ने जोरदार तालियां बजाकर स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने हंसराज हंस का  गाना दिल चोरी साड्डा हो गया...गाया। इसके बाद युवाओं ने दूसरे गाने की फरमाइश कर दी। पीछे पीछे औंदा मेरी चाल वेखदा आईं वे..मेरा लौंग गवाचा गीत गाया। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Singer Mankirt Aulakh reached at Star Night in PU Of chandigarh
सिंगर मनकीरत औलख
इसके बाद तो भीड़ छंटने लगी। इस बीच उन्होंने बिछड़ी यार गाना सुनाया। दूसरे सिंगर्स के गाने सुनकर युवाओं ने मनकीरत से खुद के गीत गाने को कहा। तो मनकीरत को कहना पड़ा कि मेरे ज्यादातर गाने तो यहां पहले ही बैन कर दिए गए हैं, क्या गाऊं। बमुश्किल एक घंटा वह स्टेज पर रुक पाए। कुछ चुटकुले तो कुछ कहावतें सुनाईं और यूहीं समय पूरा किया। पौने दस बजे दर्शक और कम हो गए। 

गन व अफीम प्रमोशन के गाने गाए तो आइसा ने किया विरोध, बंद करवाए गाने
मनकीरत के जिन गानों पर यहां गाने पर बैन लगाया गया था उन्हीं गानों को गा दिया। चंडीगढ़ सारा गैंगलैंड बनया, तू आखदीं ऐ जट्टी पिंड गेड़ा मार जा...इस गाने को सुनते ही आइसा के अध्यक्ष विजय कुमार ने विरोध कर दिया। वहीं बैठे डीएसपी को फोन लगाया। हंगामा बढ़ता कि पुलिस ने गाना बंद करवा दिया। उसके बाद अफीम प्रमोशन का भी एक गाना गाया तो उसका भी विरोध हो गया।

 
Singer Mankirt Aulakh reached at Star Night in PU Of chandigarh
सिंगर मनकीरत औलख
पुलिस अधिकारियों से अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि जिन गीतों पर आपत्ति थी वे सिंगर ने गा दिए हैं, ऐसे में आयोजक और सिंगर के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे सिंगर के गाने गाकर गए हैं। जब स्टूडेंट काउंसिल के अकाउंट से रकम निकली है तो उन्हें गाने भी बेहतर मिलने चाहिए थे लेकिन गलत सिंगर का चयन कर लिया गया। उन्होंने पीयू प्रशासन से भी पैसे आवंटन की जांच की मांग की। प्रोग्राम में हिसार के एमपी दुष्यंत सिंह चौटाला भी पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ कराया और विद्यार्थियों से कहा कि वह यहां से अच्छी चीजें सीखकर आगे बढ़ें।

प्रवेश को लेकर धक्का-मुक्की
भीड़ शुरूआत में खूब थी लेकिन गाने के बोल पसंद नहीं आए तो वह छंटने लगी। प्रवेश को लेकर कई गेटों पर धक्का मुक्की हुई। स्टेज नीचा होने के कारण पीछे खड़े लोगों को सिंगर मनकीरत दिखाई ही नहीं दिए।
चप्पे-चप्पे पर थी पुलिस
 
विज्ञापन
Singer Mankirt Aulakh reached at Star Night in PU Of chandigarh
स्टार नाइट

सिंगर मनकीरत के कई गानों पर बैन था। कई दिन से स्टूडेंट लीडर भी विरोध कर रहे थे। उन्होंने कह दिया था कि बैन गाने गाए गए तो हंगामा होगा। बवाल होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए पूरे कैंपस में चप्पे-चप्पे पर पुलिस थी। खुद डीजीपी भी जायजा लेने पहुंचे थे। यही कारण रहा कि बवाल नहीं हो पाया। 
नहीं पहुंचे एसएफएस के पदाधिकारी

स्टार नाइट कार्यक्रम में न तो प्रेसीडेंट कनुप्रिया पहुंची और न ही एसएफएस के कोई पदाधिकारी। उन्होंने पहले ही लिखित में दे दिया था कि स्टार नाइट कार्यक्रम में उनका कोई योगदान नहीं है। उन्होंने भी मनकीरत औलख के विवादित गानों पर बैन लगाने की मांग की थी। यही कारण रहा कि उन्होंने दूरी बनाए रखी। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed