सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   The big news from Deputy CM Badal, 4 large projects begin

डिप्टी सीएम बादल ने संगरूर को दी बड़ी खुशखबरी, 4 बड़े प्रोजेक्ट शुरू

ब्यूरो/अमर उजाला, लुधियाना Updated Fri, 18 Nov 2016 08:17 PM IST
विज्ञापन
The big news from Deputy CM Badal, 4 large projects begin
सुखबीर सिंह बादल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने शुक्रवार को संगरूर में चार बड़े प्रोजेक्टों का उदघाटन किया। इनमें नया बनकर तैयार हुआ बस स्टैंड, नेश्नव हाईवे, मेरीटोरीयस स्कूल और सरकारी कैटल पौंड शामिल हैं। 

Trending Videos


इसके साथ ही उन्होंने भवानीगढ़ को सब डवीजन का दर्जा देने और लड़कियों के लिए कालेज खोलने का ऐलान किया। हलके को पांच करोड़ की ग्रांट देने की घोषणा की।

गांव झनेड़ी में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि पंजाब के पानी और चंडीगढ़ जैसे मुद्दों सहित पंजाब के पीछे धकेलने के लिए इंदिरा गांधी समेत कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब विरोधी इस पार्टी के बड़े नेता जिम्मेवार हैं। उन्होंने कहा कि शिअद हमेशा पंजाब के हितों के लिए लड़ता रहा है। पंजाब के पानी की एक बूंद भी किसी राज्य को नहीं दी जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

'SYL मुद्दे का भोग पड़ गया है'

The big news from Deputy CM Badal, 4 large projects begin
Sukhbir Singh Badal - फोटो : Amar Ujala

उन्होंने कहा कि कैबिनट द्वारा एसवाईएल की जमीन डीनोटीफाइड करके असली मालिकों को वापस करने से एस मुद्दे का भोग पड़ गया है। उन्होंने कहा कि अकाली भाजपा सरकार ने हमेशा पंजाब के हितों को पहल दी है जबकि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी से पंजाब के भले की उम्मीद नहीं की जा सकती। 

उन्होंने कहा कि पंजाब के विकास को देखकर लोग तीसरी बार दोबारा अकाली भाजपा सरकार बनाएंगे और कांग्रेस अथवा आप पार्टी मुकाबले में टिक नहीं सकेगी। उन्होंने कहा कि जिन जरूरतमंद लोगों के घरों में गैस कनेक्शन नहीं है वह डीसी दफ्तरों में आवेदन दें और प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे जरूरतमंद परिवारों को पंद्रह बीस दिनों में गैस कनेक्शन तथा मुफ्त गैस चूल्हे मुहैया करवाए जाएंगे।

इस मौके उन्होंने गांव झनेड़ी की पंचायत को विकास कार्यों के लिए चालीस लाख रुपये की ग्रांट देने का ऐलान किया।

इस मौके पर राज्य सभा सदस्य सुखदेव सिंह ढींढसा, विधायक प्रकाश चंद गर्ग, डिप्टी सीएम के प्रमुख सचिव मनवेश सिंह सिद्धू, विधायक इकबाल सिंह झुंदा, विधायक गोबिंद सिंह लौंगोवाल, आईजी पटियाला रेंज अमर सिंह चहल, डिप्टी कमिश्नर जसकिरन सिंह, एसएसपी प्रितपाल सिंह थिंद, रविंदर सिंह चीमा, पीआरटीसी के उप चेयरमैन विनरनजीत सिंह गोल्डी, महिला विंग की जिलाध्यक्ष परमजीत कौर विर्क, नगर काउंसिल अध्यक्ष रिपुदमन सिंह ढिल्लों मौजूद थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed