{"_id":"697632221f27138c7d05e02a","slug":"thousands-of-eyes-welled-up-with-tears-as-tarunjot-was-given-a-final-farewell-chandigarh-news-c-74-1-lud1001-114030-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: हजारों की आंखें नम, तरणजोत को दी गई अंतिम विदाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: हजारों की आंखें नम, तरणजोत को दी गई अंतिम विदाई
विज्ञापन
विज्ञापन
-चीनी डोर की चपेट में 15 वर्षीय तरणजोत की मौत, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
-- -
समराला (लुधियाना)। चीनी डोर की वजह से जान गंवाने वाले 15 वर्षीय तरणजोत सिंह का रविवार को गांव के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। जैसे ही पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। हजारों लोग अंतिम विदाई देने पहुंचे, आंखों में आंसू लिए। पिता हरचंद सिंह ने कांपते हाथों से बेटे की चिता को अग्नि दी। माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य बार-बार बेसुध होते रहे। मां करणजीत कौर छह बार और पिता हरचंद सिंह तीन बार बेहोश हुए, उन्हें आपात इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया।
हरचंद सिंह ने बताया कि तरणजोत रोज स्कूल वैन से आता-जाता था, लेकिन शनिवार को बसंत मनाने के लिए चचेरा भाई उसे लेने गया था। उन्होंने कहा कि अगर वह रोज की तरह वैन से आता, तो आज मेरा बेटा मेरे पास होता। परिवार पहले भी चाइना डोर के खिलाफ आवाज उठा चुका था, लेकिन इसी खतरनाक डोर ने उनके बेटे की जान ले ली।
सोशल मीडिया पर गुस्सा, पतंगबाजी जारी
तरणजोत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रशासन पर गुस्सा जताया। बावजूद इसके रविवार को खुलेआम पतंगबाजी जारी रही, और कई लोगों ने चाइना डोर से पतंग उड़ाने के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए।
प्रशासन की कार्रवाई
हलका विधायक जगतार सिंह दयालपुरा ने बताया कि चाइना डोर बेचने और उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। समराला पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और कुछ संदिग्धों को राउंडअप किया। भाजपा नेता निशु शर्मा ने कहा कि अगर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो ऐसी मौतें होती रहेंगी। प्रशासन को तुरंत कदम उठाने होंगे।
Trending Videos
समराला (लुधियाना)। चीनी डोर की वजह से जान गंवाने वाले 15 वर्षीय तरणजोत सिंह का रविवार को गांव के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। जैसे ही पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। हजारों लोग अंतिम विदाई देने पहुंचे, आंखों में आंसू लिए। पिता हरचंद सिंह ने कांपते हाथों से बेटे की चिता को अग्नि दी। माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य बार-बार बेसुध होते रहे। मां करणजीत कौर छह बार और पिता हरचंद सिंह तीन बार बेहोश हुए, उन्हें आपात इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया।
हरचंद सिंह ने बताया कि तरणजोत रोज स्कूल वैन से आता-जाता था, लेकिन शनिवार को बसंत मनाने के लिए चचेरा भाई उसे लेने गया था। उन्होंने कहा कि अगर वह रोज की तरह वैन से आता, तो आज मेरा बेटा मेरे पास होता। परिवार पहले भी चाइना डोर के खिलाफ आवाज उठा चुका था, लेकिन इसी खतरनाक डोर ने उनके बेटे की जान ले ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोशल मीडिया पर गुस्सा, पतंगबाजी जारी
तरणजोत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रशासन पर गुस्सा जताया। बावजूद इसके रविवार को खुलेआम पतंगबाजी जारी रही, और कई लोगों ने चाइना डोर से पतंग उड़ाने के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए।
प्रशासन की कार्रवाई
हलका विधायक जगतार सिंह दयालपुरा ने बताया कि चाइना डोर बेचने और उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। समराला पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और कुछ संदिग्धों को राउंडअप किया। भाजपा नेता निशु शर्मा ने कहा कि अगर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो ऐसी मौतें होती रहेंगी। प्रशासन को तुरंत कदम उठाने होंगे।