सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Time bank of india chandigarh chapter opened in  Shri Sanatan Dharma Mandir, Sector-11, Chandigarh

अनोखा बैंक: चंडीगढ़ के श्री सनातन धर्म मंदिर में खुला टाइम बैंक ऑफ इंडिया.. जहां जमा होगा समय

संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 08 Jun 2023 11:16 AM IST
विज्ञापन
सार

टाइम बैंक ऑफ इंडिया के संस्थापक पीसी जैन ने कहा कि संस्था अपनी सेवाएं बिल्कुल निःशुल्क दे रही है। टाइम बैंक की सदस्यता ऑनलाइन www.timebankofindia.com वेबसाइट पर ली जा सकती है। टाइम बैंक पोस्टल पिन कोड एरिया के आधार पर काम करता है।

Time bank of india chandigarh chapter opened in  Shri Sanatan Dharma Mandir, Sector-11, Chandigarh
सनातन धर्म मंदिर में बैठक करते टाइम बैंक के सदस्य। - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में एक अनोखा बैंक खुला है। इस बैंक में पैसा नहीं, समय जमा होता है। बैंक का नाम है टाइम बैंक ऑफ इंडिया चंडीगढ़ चैप्टर। खास बात यह है कि इसे इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में प्रथम बैंक के रूप में दर्ज किया गया है।
Trending Videos


टाइम बैंक ऑफ इंडिया ट्रस्ट के संस्थापक पीसी जैन व बैंक के चंडीगढ़ चैप्टर के व्यवस्थापक इंदर देव सिंह ने सेक्टर-11 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। बताया कि इस बैंक की स्थापना अकेले रहने वाले बुजुर्गों की देखभाल के उद्देश्य से की गई है। बुजुर्गों की देखभाल सेवाभावी स्वस्थ वरिष्ठ स्वयंसेवकों द्वारा की जाएगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

 

यह भी पढ़ें: Mann Vs Sidhu: दो शादियों पर चल रही जुबानी जंग में कूदी सिद्धू की पत्नी, मान से कहा-अपने तथ्य जांचिए


उन्होंने बताया कि एकाकी परिवार के विस्तार, औसत आयु में वृद्धि, महानगरीयकरण, अस्वस्थता आदि ने बुजुर्गों के सामने अकेलापन समेत कई कठिनाइयों को बढ़ा दिया है। इससे उनके रोजमर्रा के कार्यों में सहायक की कमी ने भी विकराल रूप ले लिया है। उन्होंने बताया कि बच्चे या तो हैं नहीं या इतनी दूर हैं कि अभिभावकों की सहायता करने में मजबूर हैं इसलिए परिवार की इस कमी को सामाजिक ताने-बाने से पूरा किया जाएगा।


बुजुर्गो की देखभाल के लिए आएगा काम
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अरुणेश अग्रवाल ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत कोई भी सेवानिवृत्त या सेवारत स्वस्थ व्यक्ति जिसके पास आवश्यकता पड़ने पर बुजुर्गों की देखरेख का समय हो, वह अपना समय दे सकता है। दिए गए समय को उनके व्यक्तिगत विशेष खाते मे जमा किया जाएगा, जिसे वह स्वयं के लिए भविष्य में उपयोग में ले सकेंगे, जिसे ऐसे ही स्वयंसेवकों द्वारा प्रदान किया जाएगा। यह किसी भी प्रकार के आर्थिक लेनदेन से मुक्त होगा। अपनी विजिट के दौरान सेवा प्रदाता ऐसे एकाकी बुजुर्गों को किसी न किसी गतिविधि के माध्यम से व्यस्त रखेंगे ताकि उनका मन लगा रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के चेयरमैन अजय दत्ता और एसएस गर्ग के साथ श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 11 के प्रधान अरुणेश अग्रवाल, बीके मल्होत्रा, विशेष अतिथि ब्रिगेडियर केशव चंद्रा, भूपिंदर कुमार महामंत्री, बाल कृष्ण कंसल, रमेश अग्रवाल, रमण शर्मा, रजनीश सिंगला, गुरिंदर सिंह, व्यवस्थापक मोहाली सुशील सिंगला, हरिंदर जसवाल, अश्वनी के साथ मंदिर कमेटी के सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

इस तरह ले सकते हैं सदस्यता
टाइम बैंक ऑफ इंडिया के संस्थापक पीसी जैन ने कहा कि संस्था अपनी सेवाएं बिल्कुल निःशुल्क दे रही है। टाइम बैंक की सदस्यता ऑनलाइन www.timebankofindia.com वेबसाइट पर ली जा सकती है। टाइम बैंक पोस्टल पिन कोड एरिया के आधार पर काम करता है। पंजीकरण के बाद एरिया एडमिन द्वारा सदस्य का सत्यापन किया जाता है। सत्यापित सदस्य ही अन्य बुजुर्ग सदस्यों की सेवा का काम कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि बिना समय जमा किए हुए भी आप को समय मिलेगा। रोटरी क्लब अवेयरनेस पार्टनर है। भारत में अब तक 3500 मेंबर हैं और 15 शहरों में चैप्टर हैं।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed