पूर्व केंद्रीय मंत्री और पंजाब भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय सांपला ने सोमवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन के रूप में दूसरी बार पदभार संभाल लिया। चेयरमैन का पदभार संभालने के उपरांत मीडिया के साथ बातचीत करते हुए सांपला ने कहा कि जब वह पहली बार चेयरमैन बने तो उन्होंने अनुसूचित समुदाय को पेश आने वाली सभी समस्याएं हल करवाने की दिन-रात कोशिश की।
पहले स्तर पर उनका प्रयास होगा कि अनुसूचित जाति को समाज में आने वाली समस्याओं का हल करवाना। दूसरा सरकारी विभागों चाहे वह केंद्र सरकार के अधीन हो या राज्य सरकारों के अधीन हों उन विभागों में अनुसूचित समुदाय को न्याय मिले, ऐसा सुनिश्चित करना। तीसरा अनुसूचित समुदाय के साथ हो रहे अन्याय, शोषण व विभिन्न मुद्दों के निवारण के लिए वह राष्ट्रपति को आयोग की तरफ से समय-समय पर जरूरत के अनुसार सुझाव प्रस्तावित करते रहेंगे।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम व तरुण चुघ, एसजीपीसी हरियाणा के प्रधान संत बलजीत सिंह दादुवाल, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा, सांसद हंसराज हंस, पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, पूर्व मंत्री सुरजीत ज्याणी व राणा सोढी, वरिष्ठ भाजपा नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल, पंजाब भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल सरीन, पंजाब सरकार के पूर्व मीडिया सलाहकार विनीत जोशी और राष्ट्रीय सिख संगत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अविनाश जसवाल भी मौजूद रहे।
विस्तार
पूर्व केंद्रीय मंत्री और पंजाब भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय सांपला ने सोमवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन के रूप में दूसरी बार पदभार संभाल लिया। चेयरमैन का पदभार संभालने के उपरांत मीडिया के साथ बातचीत करते हुए सांपला ने कहा कि जब वह पहली बार चेयरमैन बने तो उन्होंने अनुसूचित समुदाय को पेश आने वाली सभी समस्याएं हल करवाने की दिन-रात कोशिश की।
पहले स्तर पर उनका प्रयास होगा कि अनुसूचित जाति को समाज में आने वाली समस्याओं का हल करवाना। दूसरा सरकारी विभागों चाहे वह केंद्र सरकार के अधीन हो या राज्य सरकारों के अधीन हों उन विभागों में अनुसूचित समुदाय को न्याय मिले, ऐसा सुनिश्चित करना। तीसरा अनुसूचित समुदाय के साथ हो रहे अन्याय, शोषण व विभिन्न मुद्दों के निवारण के लिए वह राष्ट्रपति को आयोग की तरफ से समय-समय पर जरूरत के अनुसार सुझाव प्रस्तावित करते रहेंगे।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम व तरुण चुघ, एसजीपीसी हरियाणा के प्रधान संत बलजीत सिंह दादुवाल, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा, सांसद हंसराज हंस, पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, पूर्व मंत्री सुरजीत ज्याणी व राणा सोढी, वरिष्ठ भाजपा नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल, पंजाब भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल सरीन, पंजाब सरकार के पूर्व मीडिया सलाहकार विनीत जोशी और राष्ट्रीय सिख संगत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अविनाश जसवाल भी मौजूद रहे।