{"_id":"662b6c812a99d1f9e6057a17","slug":"woman-fought-robbers-with-broom-in-khanna-2024-04-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब की दिलेर: पड़ोसन के घर घुसे लुटेरों को झाड़ू से मार-मारकर भगाया, स्कूटी छोड़कर भाग खड़े हुए आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब की दिलेर: पड़ोसन के घर घुसे लुटेरों को झाड़ू से मार-मारकर भगाया, स्कूटी छोड़कर भाग खड़े हुए आरोपी
संवाद न्यूज एजेंसी, खन्ना (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 26 Apr 2024 02:27 PM IST
विज्ञापन
सार
समराला थाना के एसएचओ राव वरिंदर सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। स्कूटी के मालिक का पता लग गया है। उससे लुटेरों की पहचान की जा रही है। उनके साथ महिला के बारे में भी पता किया जा रहा है। तीनों को जल्द काबू किया जाएगा।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
खन्ना में एक महिला ने झाड़ू से लुटेरों का मुकाबला किया। उसने दोनों लुटेरों को जमीन पर गिरा दिया था, लेकिन इसी बीच लुटेरे स्कूटी छोड़ भागने में कामयाब रहे।
घटना समराला क्षेत्र की कमल कॉलोनी में हुई, जहां पर एक महिला टीचर संदीप कौर के घर एक महिला व दो युवक आए। तीनों ने मुंह ढके हुए थे। आते ही महिला ने संदीप कौर को बातों में लगा लिया और कहा कि वे संदीप कौर के बेटे को जानते हैं जो राहों में नशा मुक्ति केंद्र चलाता था।
इसके बाद महिला टीचर ने तीनों को घर में बिठाया, चाय बनाकर दी। इसी बीच इनमें बहस होने लगी, तभी एक युवक घर में रसोई से चाकू उठाकर ले आया और महिला टीचर को डरा धमकाकर नकदी और गहने मांगने लगा। इस पर महिला ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर पड़ोसन जतिंदर कौर, जो अपने घर में झाड़ू लगा रही थी, तुरंत झाड़ू उठाकर घर से बाहर भागी।
उसने गली में स्कूटी पर भाग रहे लुटेरों के आगे आकर झाड़ू से हमला किया। लुटेरों का संतुलन बिगड़ गया और स्कूटी दीवार में जाकर लगी। दोनों लुटेरे स्कूटी छोड़कर भाग निकले। वहीं, इनके साथ आई महिला भी गलियों में से खिसक गई। लूट के प्रयास का पूरा वीडियो पुलिस को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में लेकर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
समराला थाना के एसएचओ राव वरिंदर सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। स्कूटी के मालिक का पता लग गया है। उससे लुटेरों की पहचान की जा रही है। उनके साथ महिला के बारे में भी पता किया जा रहा है। तीनों को जल्द काबू किया जाएगा।

घटना समराला क्षेत्र की कमल कॉलोनी में हुई, जहां पर एक महिला टीचर संदीप कौर के घर एक महिला व दो युवक आए। तीनों ने मुंह ढके हुए थे। आते ही महिला ने संदीप कौर को बातों में लगा लिया और कहा कि वे संदीप कौर के बेटे को जानते हैं जो राहों में नशा मुक्ति केंद्र चलाता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद महिला टीचर ने तीनों को घर में बिठाया, चाय बनाकर दी। इसी बीच इनमें बहस होने लगी, तभी एक युवक घर में रसोई से चाकू उठाकर ले आया और महिला टीचर को डरा धमकाकर नकदी और गहने मांगने लगा। इस पर महिला ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर पड़ोसन जतिंदर कौर, जो अपने घर में झाड़ू लगा रही थी, तुरंत झाड़ू उठाकर घर से बाहर भागी।
उसने गली में स्कूटी पर भाग रहे लुटेरों के आगे आकर झाड़ू से हमला किया। लुटेरों का संतुलन बिगड़ गया और स्कूटी दीवार में जाकर लगी। दोनों लुटेरे स्कूटी छोड़कर भाग निकले। वहीं, इनके साथ आई महिला भी गलियों में से खिसक गई। लूट के प्रयास का पूरा वीडियो पुलिस को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में लेकर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
समराला थाना के एसएचओ राव वरिंदर सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। स्कूटी के मालिक का पता लग गया है। उससे लुटेरों की पहचान की जा रही है। उनके साथ महिला के बारे में भी पता किया जा रहा है। तीनों को जल्द काबू किया जाएगा।