Amar Ujala Exclusive: अमित जोगी बने मोदी!; अनोखे अंदाज में पीएम को याद दिलाई गारंटी, पढ़ें ये खबर
CG Politics: Amit Jogi; जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे (जेसीसी-जे) के सुप्रीमो अमित जोगी हमेशा अपने नये अंदाज के लिये जाने जाते हैं।
विस्तार
CG Politics: Amit Jogi; जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे (जेसीसी-जे) के सुप्रीमो अमित जोगी हमेशा अपने नये अंदाज के लिये जाने जाते हैं। एक बार फिर उन्होंने अपने इसी अंदाज में सत्तापक्ष पर निशाना साधा है। उनके इस रूप को लेकर सूबे में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। अब आइए जानते हैं क्या है उनके इस रूप के पीछे की वजह...
जेसीसी-जे अध्यक्ष जोगी ने आज शनिवार को एक वीडियो जारी कर बीजेपी की डबल इंजन की सरकार पर बरसते हुए जमकर निशाना साधा। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें विधानसभा चुनाव 2023 के पूर्व किये वादे (मोदी की गारंटी) की याद दिलाई। पीएम मोदी का मुखौटा लगाकर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज नवा रायपुर के तूता मैदान में आमरण अनशन पर बैठे डीएड के साथियों के अधिकारों के लिए और रिक्त पदों पर भर्ती के लिए और ‘मोदी की गारंटी’ याद दिलाने के लिये तूता, नवा रायपुर जा रहा हूं। उनके साथ अनशन पर बैठकर उनकी मांगों का समर्थन करता हूं।
बीजेपी सरकार पर तंज
पीएम मोदी पर और राज्य की बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं और मेरी पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2023 के पूर्व रिक्त पदों पर भर्तियों और शिक्षा के सशक्तिकरण की गारंटी दी थी पर दो साल से ज्यादा हो गए, लेकिन अब तक मेरी गारंटी पूरी नहीं हुई है। राज्यभर के डीएड के साथी पिछले कई दिनों से नया रायपुर तूता में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहे हैं। वो भूखे-प्यासे नया रायपुर में बैठे हैं। अपने परिवारों को, अपने बच्चों को, अपने घर को और अपने माता-पिता को छोड़कर बैठे हैं। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद राज्य सरकार लगभग 2300 पदों पर नियुक्तियां नहीं कर रही है और ना ही रिक्त पदों को भर रही है। राज्य सरकार देश के प्रधानमंत्री की दी हुई गारंटी को पूरा नहीं कर रही है। ऐसा न करके यह उस पद और उस व्यक्ति की गरिमा को अपमानित करने के समान है और इसे हलके में लेना है।
उन्होंने सीएम विष्णुदेव से निवेदन करते हुए कहा कि वह तत्काल 2300 पदों पर भर्ती का आदेश निकालें और यह अन्याय रोकने से रोकें।