सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Ambikapur News ›   Bihar elections: AIMIM supremo Owaisi targets RJD leader Tejashwi in Kishanganj.

Bihar Election: 'तेजस्वी के बड़े भाई हैं पीएम मोदी', किशनगंज में AIMIM सुप्रीमो औवेसी का राजद नेता पर निशाना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, किशनगंज Published by: शबाहत हुसैन Updated Mon, 03 Nov 2025 07:20 PM IST
सार

Bihar Election: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पांच साल पहले आपने मजलिस को वोट देकर कामयाब बनाया था, लेकिन तेजस्वी यादव ने हमारे उम्मीदवार को खरीद लिया और इस्तेमाल करने के बाद जैसे चाय की मक्खी निकालकर फेंक दी जाती है, वैसे ही अंजार नईमी को बाहर कर दिया।

विज्ञापन
Bihar elections: AIMIM supremo Owaisi targets RJD leader Tejashwi in Kishanganj.
असदुद्दीन ओवैसी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

किशनगंज के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के नया हाट लौचा में AIMIM पार्टी के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान ओवैसी ने राजद और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम में AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम ने कहा कि CAA, वफ्फ, धारा 377 सभी मामलों में असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार का विरोध किया है।  आलम ने कहा कि लालू के बेटे हमें चरमपंथी कहते हैं। आलम ने भड़कीले अंदाज में कहा कि तेजस्वी यादव, शायद तुम भूल गए कि जब तुम्हारे पिता मुख्यमंत्री थे, उस समय बिहार में लगातार नरसंहार होते थे। इसलिए जुबान संभालकर बोलो, क्योंकि हमारे सदर असदुद्दीन ओवैसी 30 करोड़ मुसलमानों की आवाज हैं। 

Trending Videos


पढे़ं:  'बिहार को अब गुजराती नहीं, बिहारी चलाएंगे', तेजस्वी यादव का पीएम मोदी-शाह पर तंज; NDA को घेरा

विज्ञापन
विज्ञापन

ओवैसी ने भी तेजस्वी पर साधा निशाना
वहीं, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पांच साल पहले आपने मजलिस को वोट देकर कामयाब बनाया था, लेकिन तेजस्वी यादव ने हमारे उम्मीदवार को खरीद लिया और इस्तेमाल करने के बाद जैसे चाय की मक्खी निकालकर फेंक दी जाती है, वैसे ही अंजार नईमी को बाहर कर दिया। ओवैसी ने आगे कहा कि चाहे मोदी हों, नीतीश कुमार, तेजस्वी या चिराग पासवान। ये सब हर समुदाय की सियासी लीडरशिप को मंजूर करते हैं, लेकिन अल्पसंख्यक समाज की लीडरशिप उन्हें बर्दाश्त नहीं होती। याद रखो, जब हम सब मिलकर 'सीमांचल जिंदाबाद' का नारा लगाते हैं, तो यह जिंदों की सरजमीं है। जो तुम्हारा गम नहीं सुन सकता, वो तुम्हारे वोट का हकदार नहीं है। जो तुम्हारे आंसू को अपना आंसू समझे, जो तुम्हारे बच्चों की तालीम की बात करे, जो नदी कटाव से राहत दिलाने का काम कर सके, वही तुम्हारे वोट का हकदार है।

‘तेजस्वी का बड़ा भाई मोदी’: ओवैसी का तंज
ओवैसी ने कहा कि मोदी सीमांचल आकर आपको घुसपैठिया कहते हैं। बताओ, क्या आप बांग्लादेशी हैं? घुसपैठिए हैं? और अब तेजस्वी हमें चरमपंथी कहता है। यानी तेजस्वी का बड़ा भाई मोदी है। लालू परिवार की नजर में टोपी पहनने वाला, नमाज पढ़ने वाला, रमजान में रोजा रखने वाला ही चरमपंथी है और जो लालू परिवार के चौखट पर सिर झुका दे, जो उनके आगे भीख मांगे वही चरमपंथी नहीं कहलाता।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed