Bihar Election: 'तेजस्वी के बड़े भाई हैं पीएम मोदी', किशनगंज में AIMIM सुप्रीमो औवेसी का राजद नेता पर निशाना
Bihar Election: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पांच साल पहले आपने मजलिस को वोट देकर कामयाब बनाया था, लेकिन तेजस्वी यादव ने हमारे उम्मीदवार को खरीद लिया और इस्तेमाल करने के बाद जैसे चाय की मक्खी निकालकर फेंक दी जाती है, वैसे ही अंजार नईमी को बाहर कर दिया।
विस्तार
किशनगंज के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के नया हाट लौचा में AIMIM पार्टी के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान ओवैसी ने राजद और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम में AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम ने कहा कि CAA, वफ्फ, धारा 377 सभी मामलों में असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार का विरोध किया है। आलम ने कहा कि लालू के बेटे हमें चरमपंथी कहते हैं। आलम ने भड़कीले अंदाज में कहा कि तेजस्वी यादव, शायद तुम भूल गए कि जब तुम्हारे पिता मुख्यमंत्री थे, उस समय बिहार में लगातार नरसंहार होते थे। इसलिए जुबान संभालकर बोलो, क्योंकि हमारे सदर असदुद्दीन ओवैसी 30 करोड़ मुसलमानों की आवाज हैं।
पढे़ं: 'बिहार को अब गुजराती नहीं, बिहारी चलाएंगे', तेजस्वी यादव का पीएम मोदी-शाह पर तंज; NDA को घेरा
ओवैसी ने भी तेजस्वी पर साधा निशाना
वहीं, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पांच साल पहले आपने मजलिस को वोट देकर कामयाब बनाया था, लेकिन तेजस्वी यादव ने हमारे उम्मीदवार को खरीद लिया और इस्तेमाल करने के बाद जैसे चाय की मक्खी निकालकर फेंक दी जाती है, वैसे ही अंजार नईमी को बाहर कर दिया। ओवैसी ने आगे कहा कि चाहे मोदी हों, नीतीश कुमार, तेजस्वी या चिराग पासवान। ये सब हर समुदाय की सियासी लीडरशिप को मंजूर करते हैं, लेकिन अल्पसंख्यक समाज की लीडरशिप उन्हें बर्दाश्त नहीं होती। याद रखो, जब हम सब मिलकर 'सीमांचल जिंदाबाद' का नारा लगाते हैं, तो यह जिंदों की सरजमीं है। जो तुम्हारा गम नहीं सुन सकता, वो तुम्हारे वोट का हकदार नहीं है। जो तुम्हारे आंसू को अपना आंसू समझे, जो तुम्हारे बच्चों की तालीम की बात करे, जो नदी कटाव से राहत दिलाने का काम कर सके, वही तुम्हारे वोट का हकदार है।
‘तेजस्वी का बड़ा भाई मोदी’: ओवैसी का तंज
ओवैसी ने कहा कि मोदी सीमांचल आकर आपको घुसपैठिया कहते हैं। बताओ, क्या आप बांग्लादेशी हैं? घुसपैठिए हैं? और अब तेजस्वी हमें चरमपंथी कहता है। यानी तेजस्वी का बड़ा भाई मोदी है। लालू परिवार की नजर में टोपी पहनने वाला, नमाज पढ़ने वाला, रमजान में रोजा रखने वाला ही चरमपंथी है और जो लालू परिवार के चौखट पर सिर झुका दे, जो उनके आगे भीख मांगे वही चरमपंथी नहीं कहलाता।